Hindi News
›
Education
›
Madhya pradesh MP board: Signs of 12th exams to be taken offline, 10th results on the basis of internal evaluation
{"_id":"60878fd4373b271636388bf8","slug":"madhya-pradesh-mp-board-signs-of-12th-exams-to-be-taken-offline-10th-results-on-the-basis-of-internal-evaluation","type":"story","status":"publish","title_hn":"एमपी बोर्ड: फीडबैक के आधार पर होगा 12वीं बोर्ड परीक्षा का निर्णय, 10वीं के संबंध में लिया यह फैसला","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
एमपी बोर्ड: फीडबैक के आधार पर होगा 12वीं बोर्ड परीक्षा का निर्णय, 10वीं के संबंध में लिया यह फैसला
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Tue, 27 Apr 2021 10:57 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सीबीएसई एवं अन्य राज्य जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली आदि के शिक्षा मंडलों से फीडबैक लेने के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल बारहवीं बोर्ड परीक्षा के संबंध में कोई भी निर्णय लेगा।
दसवीं कक्षा का अंतिम परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल और शिक्षा विभाग की औपचारिक बैठक में लिया गया। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार बताते हैं कि पिछले सत्र यानी 2019-20 में एमपी बोर्ड के छात्रों को दूसरे राज्यों में दाखिला लेने में विभिन्न तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। यही कारण है कि इस बार दसवीं बोर्ड का परिणाम सीबीएसई की तर्ज पर तैयार करने का निर्णय लिया गया है।
बारहवीं बोर्ड परीक्षा के संबंध में नहीं लिया कोई निर्णय
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक शिक्षा मंडल ने जून में प्रस्तावित कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है। शिक्षा मंत्री के अनुसार बारहवीं कक्षा के बाद विद्यार्थियों को विभिन्न विश्वविद्यालयों में दाखिला लेना होता है, इसलिए अंतिम निर्णय लेने से पहले एमपी शिक्षा विभाग, सीबीएसई एवं अन्य राज्य जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली आदि के शिक्षा मंडलों से फीडबैक ले रहा है।
जून में होंगी 12वीं की परीक्षाएं
बता दें स्कूल शिक्षा विभाग ने देश में कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। वहीं 1 मई को प्रस्तावित कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को जून में आयोजित करने का निर्णय लिया है। हालांकि यह परीक्षाएं ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में होंगी इसका फैसला लेना अभी बाकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।