Hindi News
›
Education
›
IIT Kanpur MBA Admissions 2022 registration will end tomorrow students can apply on iitk.ac.in
{"_id":"61f6a275d30e570b474c0e00","slug":"iit-kanpur-mba-admissions-2022-registration-will-end-tomorrow-students-can-apply-on-iitk-ac-in","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IIT Kanpur MBA Admissions 2022: आईआईटी कानपुर के एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने का है अंतिम अवसर, जल्द करें आवेदन ","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
IIT Kanpur MBA Admissions 2022: आईआईटी कानपुर के एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने का है अंतिम अवसर, जल्द करें आवेदन
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: राहुल मानव
Updated Sun, 30 Jan 2022 08:08 PM IST
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में एमबीए की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास 31 जनवरी, 2022 तक आवेदन करने का समय है।
IIT Kanpur MBA Admissions 2022
- फोटो : Social Media
Link Copied
विस्तार
Follow Us
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में एमबीए की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास 31 जनवरी, 2022 तक आवेदन करने का समय है। वहीं, आईआईटी कानपुर संस्थान में सत्र 2020-22 में 100 फीसदी हुई है। छात्रों को मिलने वाले सालाना वेतन में 22.5 फीसदी औसत इजाफा हुआ है। आईआईटी कानपुर ने 12 जनवरी, 2022 को प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों की सूची जारी की थी।
वहीं, एमबीए 2022 के प्रवेश के नतीजे मई के पहले हफ्ते में जारी होंगे। आईआईटी कानपुर में पात्रता मानदंड के तहत 85 पर्सेंटाइल सामान्य प्रवेश परीक्षा (कैट) 2021 में प्राप्त किए होने चाहिए। उम्मीदवारों के 10वीं और 12वीं कक्षा में 65 फीसदी अंक प्राप्त होने चाहिए।
आईआईटी कानपुर में एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए बीटेक और बीआर्क पाठ्यक्रम की पढ़ाई उम्मीदवारों द्वारा की होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त इन स्नातक डिग्री को करने वाले छात्रों को 12वीं कक्षा में गणित विषय भी पढ़ा होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के पात्रता मानदंड अलग हैं। उम्मीदवार विस्तृत मानदंड वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
आईआईटी कानपुर में हुई रिकॉर्ड तोड़ प्लेसमेंट
आईआईटी कानपुर के एक आधिकारिक बयान के अनुसार जानकारी दी गई है कि इस सत्र में रिकॉर्ड तोड़ 100 फीसदी प्लेसमेंट हुई है। आईआईटी कानपुर से एमबीए उत्तीर्ण छात्रों को कई बड़ी कंपनियों को प्लेसमेंट दी गई है। आईआईटी कानपुर के एमबीए उत्तीर्ण छात्रों को कुछ शीर्ष बड़ी कंपनियों जैसे एक्सेंचर स्ट्रैटेजी, मॉर्गन स्टेनली, बार्कलेज, टाइगर एनालिटिक्स, आईबीएम, वेल्स फारगो, फ्लिपकार्ट, डेलॉइट, मास्टरकार्ड, डिजिट, इंफोसिस, डेल और बर्जर ने प्लेसमेंट दी है।
IIT Kanpur MBA Admissions 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन
छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर जाएं।
अब होमपेज पर उपलब्ध एमबीए प्रवेश के लिंक पर क्लिक करें।
अब उम्मीदवार लॉग इन पोर्टल पर क्लिक करें।
लॉग इन करने के बाद उम्मीदवार अपनी जानकारियां को लिखें।
उम्मीदवार एमबीए के लिए पंजीकरण करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।