लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Education ›   Career Plus ›   Digital Marketing: Every year crores of jobs are coming out in the digital sector-safalta

Digital Marketing : डिजिटल सेक्टर में हर वर्ष निकल रहीं करोड़ों नौकरियां, जानें कैसे बनेगा इसमें आपका करिअर

Media Solution Initiative Published by: Pushpendra Mishra Updated Thu, 30 Mar 2023 02:50 PM IST
सार

डिजिटल सेक्टर में 2.73 करोड़ नौकरियां 2024 तक युवाओं के लिए हैं। अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद से डिजिटल सेक्टर में अपना शानदार करिअर बना सकते हैं।  

Digital Marketing: Every year crores of jobs are coming out in the digital sector-safalta
डिजिटल मार्केटिंग - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आज के समय में बड़ी बड़ी कंपनियां अपने ब्रांड्स का प्रमोशन करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग पर करोड़ों रुपये का विज्ञापन करने लगीं हैं। इसी कारण एडवरटाइजिंग बजट लगातार बढ़ता जा रहा है। मौजूदा वर्ष में 15.5 प्रतिशत की ग्रोथ एडवरटाइजिंग में हो सकती है। 2022 में टीवी, रेडियो, इंटरनेट व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर 1 लाख 26 हजार 818 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। 2023 में ये खर्च बढ़कर 1 लाख 46 हजार 450 करोड़ हो सकता है। 2022 में टीवी पर 43227 करोड़ रुपये खर्च किए है। वहीं प्रिंट एडवरटाइजिंग पर 14520 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। वहीं डिजिटल एडवरटाइजिंग पर 61000 करोड़ रुपये कंपनियों ने खर्च किया है। आजकल एडवरटाइजिंग कैटेगरी में टेलीकॉम,  रिटेल ,  मीडिया, गेमिंग, फिनटेक, ट्रैवल, फूड एंड बीवरेज, टूरिज्म आदि के सबसे ज्यादा एड किए जा रहे हैं। यही वजह है कि डिजिटल सेक्टर में 2.73 करोड़ नौकरियां 2024 तक युवाओं के लिए हैं। अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद से डिजिटल सेक्टर में अपना शानदार करिअर बना सकते हैं।   


ये भी सीखें 
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग 
एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग 

इन क्षेत्रों में बनाएं अपना करिअर  

  • ई मेल मार्केटिंग  
  • डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर  
  • पीपीसी एक्सपर्ट 
  • सोशल मीडिया एक्सपर्ट 
  • इनबाउंड मैनेजर 
  • फेसबुक एड एक्सपर्ट 
  • गूगल एनालिसिस्ट 

ये भी है जरूरी
बेसिक ग्राफिक डिजाइन
ग्राफिक डिजाइन मॉक टेस्ट 

एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में ये है खास 

  • 150 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेज   
  • 100 % प्लेसमेंट  
  • 20 लर्निंग टूल्स  
  • 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स  
  • 8 से अधिक लाइव प्रोजेक्ट और केस स्टडीज 
  • गूगल सर्टिफाइड एक्सपीरिएंस्ड फैकल्टीज  
  • साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन  
  • इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा मास्टर क्लास  

ये भी पढ़ें 
डिजिटल मार्केटिंग ई बुक 
डिजिटल मार्केटिंग मॉक टेस्ट 

सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर  

अगर आप भी ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करिअर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट करिए और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करिअर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed