Hindi News
›
Delhi
›
Delhi : Voting for Municipal Corporation elections today
{"_id":"638bb2717ca82b1eab73dc1b","slug":"delhi-voting-for-municipal-corporation-elections-today","type":"story","status":"publish","title_hn":"MCD Elections : दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान आज, वोटिंग सुबह 8 बजे से, चुनाव आयोग ने किये पुख्ता इंतजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MCD Elections : दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान आज, वोटिंग सुबह 8 बजे से, चुनाव आयोग ने किये पुख्ता इंतजाम
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sun, 04 Dec 2022 02:03 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Delhi : दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 250 सीटों के लिए 13,638 पोलिंग स्टेशन पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजामों के बीच शाम 5:30 बजे तक मतदाता 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
मतदान के लिए तैयार एक स्मार्ट पोलिंग बूथ...
- फोटो : अमर उजाला
करीब एक महीने तक चले सियासी संग्राम के बाद आज दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान होगा। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 250 सीटों के लिए 13,638 पोलिंग स्टेशन पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजामों के बीच शाम 5:30 बजे तक मतदाता 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 3360 संवेदनशील मतदान बूथों की वीडियो रिकार्डिंग होगी। वहीं, आम आदमी पार्टी, भाजपा व कांग्रेस समेत दूसरे राजनीतिक दलों ने भी मतदान के लिए कमर कस ली है। पोलिंग एजेंटों की तैनाती के साथ पर्ची बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है।
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, पोलिंग स्टेशन तक मतदाता 5:30 बजे तक प्रवेश कर सकेंगे। इसके बाद किसी भी मतदाता को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा, लेकिन लाइन में लगे सभी मतदाताओं के वोट देने के बाद ही वोटिंग बंद होगी। संभव है कि इससे तयशुदा समय से ज्यादा वक्त लग जाए। आयोग की ओर से जारी पहचान पत्र नहीं होने की स्थिति में भारत सरकार व दिल्ली सरकार की ओर से जारी पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज के माध्यम से मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे।
मॉडल व पिंक बूथों पर मतदाताओं के लिए चाय-पानी के अलावा बैठने का भी खास इंतजाम है। पिंक पोलिंग स्टेशन पर सभी मतदानकर्मी महिलाएं होंगी। एमसीडी चुनाव में इस तरह के बूथ पहली बार बनाएं गए हैं। दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए करीब 75 हजार सुरक्षाकर्मी और करीब एक लाख मतदान कराने वाले कर्मी तैनात किए हैं। ईवीएम में किसी तरह की गड़बड़ी होने की सूरत में उसे तुरंत बदल दिया जाएगा।
उम्मीदवारों का ब्योरा
250 सीटों पर 1,349 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं। इसमें से 640 पुरुष और 709 महिलाएं हैं। भाजपा व आम आदमी पार्टी के 250 व कांग्रेस के 247 उम्मीदवार है। बसपा, एनसीपी, जनता दल (यू), समेत दूसरे दलों ने भी उम्मीदवार उतारे हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 384 है।
मतदान केंद्र पर मोबाइल ले जा सकेंगे
एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने शनिवार शाम घोषणा की है कि मतदाता मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन ले जा सकेंगे। इस दौरान हालांकि उन्हें मोबाइल का इस्तेमाल करने की सख्त मनाही होगी।
आयोग का कहना है कि अधिकतर मतदाताओं को यह मालूम नहीं होता कि मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाना मना है। इस कारण मतदाता अपने साथ मोबाइल फोन ले जाते हैं मगर जब उन्हें मोबाइल के साथ अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाती तो वे इधर-उधर मोबाइल रखने का प्रयास करते हैं। इस दौरान बहुत से मतदाताओं को मोबाइल मोबाइल फोन रखने में दिक्कत आती है और े बिना मतदान किए ही अपने घर लौट जाते हैं। इसका असर मतदान प्रतिशत पर पड़ता है।
विज्ञापन
चुनाव आयुक्त ने की भारी मतदान की अपील
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त विजय देव ने लोगों से एमसीडी चुनाव में भारी मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने से लोकतंत्र मजबूत होता है। इसी कड़ी में सभी दिल्लीवासी अपने मताधिकार के महापर्व का स्वागत करें। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में पूरी मतदान प्रक्रिया को हम डिजिटल माध्यमों में देख पाएंगे। इस संबंध में मोबाइल एप्लीकेशन ‘निगम चुनाव दिल्ली’ बनाया गया है। साथ ही, इसे विभागीय वेबसाइट से भी जोड़ा गया है। इसके माध्यम से मतदाता और पोलिंग अधिकारियों को आसानी हो रही है। लोग इससे पोलिंग से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
68-68 मॉडल व पिंक पोलिंग स्टेशन बनाए
चुनाव में 68 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इन स्टेशनों में मतदाताओं के लिए चाय-पानी के अलावा बैठने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, स्टेशनों पर टेंट लगाकर कवर किया जाएगा। इसके अलावा आयोग ने 68 पिंक पोलिंग स्टेशन भी बनाए हैं। यहां मतदान से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक महिला अधिकारियों व कर्मचारियों के हाथों में होगी। एमसीडी चुनाव में पहली बार पिंक पोलिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। आयोग ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मॉडल व पिंक पोलिंग स्टेशन बनाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।