उरई। रेल बजट में झांसी मंडल को 2426 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। झांसी कानपुर रेल दोहरीकरण के अधूरे काम के लिए भी 50 करोड़ का बजट दिया गया है। डीआरएम आशुतोष ने बताया कि झांसी कानपुर रेलमार्ग के मलासा से पामा तक के 19 किलोमीटर ट्रैक के लिए 50 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। इससे दोहरीकरण का काम जल्द पूरा होगा। उन्होंने बताया कि जो धनराशि आवंटित की गई है, उससे अधूरे और नए विकास के काम पूरे किए जाएंगे। (संवाद)