ग्रेटर नोएडा के दनकौर थानाक्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक युवती जिसकी शादी होने वाली है उसे एक सिरफिरे आशिक से फोन पर बार-बार धमकियां मिल रही हैं जिससे युवती के घरवाले बेहद परेशान हैं और उन्हें युवती समेत दूल्हे व बरातियों की भी चिंता है।
प्रेमी ने दी दूल्हे और बरातियों की हत्या करने की धमकी
दनकौर क्षेत्र के एक कस्बा निवासी युवती को पड़ोसी युवक से दूल्हे और बरातियों को जान से मारने की धमकी मिल रही है। 19 मई को युवती की शादी है। बताया जा रहा कि युवक युवती से एकतरफा प्रेम करता है और उससे शादी करना चाहता है।
वहीं, युवती के भाई ने शिकायत देकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो उनके घर पर सुरक्षा व्यवस्था की जाए। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
युवती के भाई ने शिकायत में बताया है कि आरोपी युवक कुछ दिनों से बहन को फोन पर धमकी दे रहा है। रविवार सुबह भी फोन कर शादी नहीं करने की बात कही। आरोपी ने धमकी दी है कि यदि ऐसा किया तो बरातियों पर हमला किया जाएगा और दूल्हे को भी मार दिया जाएगा। आरोपी घर के आसपास ही घूमता रहता है। परिजनों को आशंका है कि शादी से पहले या शादी वाले दिन आरोपी कोई वारदात कर सकता है।
विस्तार
ग्रेटर नोएडा के दनकौर थानाक्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक युवती जिसकी शादी होने वाली है उसे एक सिरफिरे आशिक से फोन पर बार-बार धमकियां मिल रही हैं जिससे युवती के घरवाले बेहद परेशान हैं और उन्हें युवती समेत दूल्हे व बरातियों की भी चिंता है।
प्रेमी ने दी दूल्हे और बरातियों की हत्या करने की धमकी
दनकौर क्षेत्र के एक कस्बा निवासी युवती को पड़ोसी युवक से दूल्हे और बरातियों को जान से मारने की धमकी मिल रही है। 19 मई को युवती की शादी है। बताया जा रहा कि युवक युवती से एकतरफा प्रेम करता है और उससे शादी करना चाहता है।
वहीं, युवती के भाई ने शिकायत देकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो उनके घर पर सुरक्षा व्यवस्था की जाए। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
युवती के भाई ने शिकायत में बताया है कि आरोपी युवक कुछ दिनों से बहन को फोन पर धमकी दे रहा है। रविवार सुबह भी फोन कर शादी नहीं करने की बात कही। आरोपी ने धमकी दी है कि यदि ऐसा किया तो बरातियों पर हमला किया जाएगा और दूल्हे को भी मार दिया जाएगा। आरोपी घर के आसपास ही घूमता रहता है। परिजनों को आशंका है कि शादी से पहले या शादी वाले दिन आरोपी कोई वारदात कर सकता है।