हरियाणा सरकार स्कूल में बच्चों के एडमिशन के दौरान कुछ ऐसी जानकारियां मांग रही है जिससे अभिभावक खासा परेशान हो गए हैं और उनका आरोप है कि सरकार ऐसी जानकारियां मांगकर हम पर जासूसी करना चाहती है।
दरअसल हरियाणा सरकार बच्चों के स्कूल एडमिशन के समय भरे जाने वाले फॉर्म में 100 सवाल पूछ रही है। इनमें कुछ सवाल हैं- बच्चों का नाम, उनके माता-पिता का नाम जो आधार कार्ड पर है वो बताना है, साथ ही आधार कार्ड नंबर डालना है।
सिर्फ यही नहीं बच्चों के बैंक अकाउंट की जानकारी भी मांगी गई है। इसके साथ ही उनसे ये भी पूछा गया है कि क्या बच्चे के अभिभावक गंदगी से जुड़े काम(अनक्लीन ऑक्यूपेशन) में तो नहीं हैं। आरक्षण को लेकर भी जानकारी मांगी गई है। इस तरह के सवाल पर जानकारों का कहना है कि ऐसे प्रश्न पूछकर सरकार बच्चों में भेदभाव को बढ़ावा दे रही है।
कुछ माता-पिता का कहना है कि नए एडमिशन के दौरान बच्चों से ऐसी जानकारियां मांगना यह स्पष्ट ही नहीं कर पा रहा है कि अनक्लीन ऑक्यूपेशन का मतलब क्या है। वहीं एक अभिभावक का कहना है कि यह एक अक्लीन मानसिकता वाले शख्स की देन है।