फर्रुखनगर। बुधवार देर रात बिजली दफ्तर के सीसी रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आगजनी में दफ्तर में रखा कम्प्यूटर, बिजली के उपकरण, रिकॉर्ड की फाइलें जलकर राख हो गई। मौके पर मौजूद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। बिजली विभाग के एसडीओ जोगिंद्र कौशिक ने आगजनी की घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दी।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, रात करीब 9:21 बजे एलएम नरेश ने एसडीओ को सूचना दी की सीसी रूम में भारी मात्रा में धुआं निकल रहा है। कमरे की जांच की गई और गेट के प्रवेश द्वारा के पास कम्प्यूटर , प्रिंटर के पास आग लगी थी। इस पर कर्मचारी नवदीप, सोनू, गंगाराम चौकीदार व नरेश कुमार ने तुरंत बिजली आपूर्ति की लाइन काट दी। उसके उपरांत आगजनी पर काबू पाने के लिए पानी डाल कर आग बुझाई।