इलेक्ट्रिक बसों में होगा अनाउंस...अगला स्टैंड मोहननगर है
गाजियाबाद। इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने वाले यात्रियों को स्टॉप छूट जाने का डर नहीं रहेगा। स्टॉप के आने के पूर्व ही मोहननगर समेत रास्ते में पड़ने वाले बस स्टॉप की सूचना की उद्घोषणा बस में मेट्रो रेल की तरह होगी। इसके लिए इलेक्ट्रिक बसों में अनाउंसमेंट सिस्टम लगाए जाएंगे। शहर के प्रमुख स्थलों की जियो टैगिंग कर इस सिस्टम में अपलोड किए जाएंगे। जीपीएस के माध्यम से इन प्रमुख स्थलों पर बसों के पहुंचने से पहले खुद-ब-खुद उद्घोषणा होने लगेगी।
शहर में चलाई जा रहीं इलेक्ट्रिक बसों में दूसरे जिलों से आने वाले यात्री भी सफर कर रहे हैं। इन बसों में परिचालक आवाज लगाकर सूचना नहीं देंगे, बल्कि यात्रियों को खुद अपने स्टॉप की जानकारी रखनी होगी। ऐसी स्थिति में दूसरे शहरों के यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस समस्या के समाधान के लिए अब इन इलेक्ट्रिक बसों में अनाउंसमेंट सिस्टम लगाने की तैयारी की जा रही है।
----
बसों में यह भी हैं खूबियां
- सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
- दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप और दो सीटें आरक्षित।
- पैनिक बटन लगाए गए हैं।
- जीपीएस से कनेक्ट रहेंगी बसें।