लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Fake coins dealer arrested from Mumbai coins worth 9.46 lakh recovered

करोड़ों रुपये लगाए जा चुके ठिकाने: नकली सिक्कों का धंधा करने वाला मुंबई से गिरफ्तार, 9.46 लाख के सिक्के बरामद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Sat, 04 Feb 2023 09:16 PM IST
सार

आरोपी ने बताया कि वह जयपुर से माल उठाकर मुंबई लाता था। हर बार में करीब 10 लाख के सिक्के लाता था। वह 15 से 20 बार 10-10 लाख के सिक्के ला चुका है।

Fake coins dealer arrested from Mumbai coins worth 9.46 lakh recovered
10 का नकली सिक्का - फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

देशभर में नकली सिक्के बनाने वालों से सिक्के लेकर मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जिगनेश गाला (42) के रूप में हुई है। पुलिस ने इसकी निशानदेही पर 9.46 लाख के नकली सिक्के बरामद किए हैं।

बरामद सभी सिक्के 10-10 रुपये के हैं। पिछले दो सालों के भीतर आरोपी मुंबई और इसके आसपास करोड़ों रुपये के नकली सिक्कों का ठिकाने लगा चुका है। आरोपी का कहना है कि चूंकि 10 रुपये के सिक्के की वेल्यू बेहद कम रकम है और इसकी पड़ताल भी कोई नहीं करता है। ऐसे में यह सुरक्षित धंधा था। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने अप्रैल 2022 में नकली सिक्का बनाकर देशभर में सप्लाई करने वाले गैंग खुलासा किया था। पुलिस ने सरगना नरेश कुमार को पकड़ा था। उसके पास से 10-10 रुपये के 10 हजार से ज्यादा के सिक्के बरामद किए थे। जिसके बाद चरखी-दादरी में छापेमारी कर सिक्के बनाने की फैक्टरी पकड़ी थी।

पुलिस ने वहां से चार लोगों को गिरफ्तार कर करीब 10.48 लाख के पांच, 10 और 20 के सिक्के बरामद किए थे। वहां से भारी मात्रा में कच्चा माल भी बरामद किया गया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी देशभर में नकली सिक्के सप्लाई करते थे। मुंबई में जिगनेश गाला नामक व्यक्ति को सप्लाई करते थे।

पुलिस ने एक टीम का गठन का जिगनेश की तलाश शुरू की। एक फरवरी को आरोपी मलाड, मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर एक मारुति ईको वैन से 9.46 लाख रुपये के नकली सिक्के बरामद किए गए। आरोपी ने बताया कि वह पहले वह बैंकों से सिक्के व नोट लाकर कारोबारियों को सप्लाई करता था।

इनकी भारी डिमांड को देखते हुए उसने नकली सिक्के सप्लाई करने वाले लोगों से सिक्का लेना शुरू कर दिए। चूंकि कोई इनकी पड़ताल नहीं करता था, इनको मार्केट में चलाने में दिक्कत नहीं होती थी। आरोपी ने बताया कि वह जयपुर से माल उठाकर मुंबई लाता था। हर बार में करीब 10 लाख के सिक्के लाता था। वह 15 से 20 बार 10-10 लाख के सिक्के ला चुका है। पुलिस उससे पूछताछ गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed