आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने विदेशी भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी लोगों को पोलैंड का फर्जी रेजिडेंस वीजा उपलब्ध कराकर विदेश भेजने का झांसा देते थे। इस मामले में पुलिस ने पति-पत्नी समेत एक यात्री को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान प्रवीण व उसकी पत्नी प्रियंका और यात्री सरबजीत सिंह के रूप में हुई है। इनके पास से 18 भारतीय पासपोर्ट, 11 डेबिट कार्ड, छह मोबाइल फोन, 7,200 रुपये व सात चेक बुक बरामद की गई हैं।
आईजीआई एयरपोर्ट डीसीपी तनु शर्मा के अनुसार, सरबजीत सिंह भारतीय पासपोर्ट और पोलिस रेजिडेंस वीजा के साथ पेरिस जाने के लिए 15 जून को इमीग्रेशन काउंटर पर पहुंचा। छानबीन के दौरान अधिकारियों को लगा कि पोलैंड का रेजिडेंस वीजा फर्जी है। इस वीजा पर यूवी फीचर्स नहीं हैं। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मामला दर्जकर सरबजीत को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी सरबजीत ने बताया कि उसने पंजाब पुलिस में एएसआई जसवीर से पोलैंड का रेजिडेंस वीजा बनवाने की बात कही थी। इसके लिए जसवीर ने उससे 12 लाख रुपये की मांग की। उसने बताया कि दिल्ली में प्रियंका व प्रवीण ये काम करते हैं। उसने इस कार्य के लिए 60 हजार रुपये बतौर एडवांस जसवीर को दे दिए। उसने सरबजीत को दिल्ली में रहने वाले एजेंट प्रवीण व प्रियंका को संपर्क करने को कहा। आरोपी एजेंट दिल्ली के जनकपुरी स्थिति डिस्ट्रिक्ट सेंटर में फ्लाइंग स्टार ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एजेंसी चलाते हैं। जसवीर ने सरबजीत के कागजात प्रवीण को वाट्सएप पर भेज दिए।
विस्तार
आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने विदेशी भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी लोगों को पोलैंड का फर्जी रेजिडेंस वीजा उपलब्ध कराकर विदेश भेजने का झांसा देते थे। इस मामले में पुलिस ने पति-पत्नी समेत एक यात्री को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान प्रवीण व उसकी पत्नी प्रियंका और यात्री सरबजीत सिंह के रूप में हुई है। इनके पास से 18 भारतीय पासपोर्ट, 11 डेबिट कार्ड, छह मोबाइल फोन, 7,200 रुपये व सात चेक बुक बरामद की गई हैं।
आईजीआई एयरपोर्ट डीसीपी तनु शर्मा के अनुसार, सरबजीत सिंह भारतीय पासपोर्ट और पोलिस रेजिडेंस वीजा के साथ पेरिस जाने के लिए 15 जून को इमीग्रेशन काउंटर पर पहुंचा। छानबीन के दौरान अधिकारियों को लगा कि पोलैंड का रेजिडेंस वीजा फर्जी है। इस वीजा पर यूवी फीचर्स नहीं हैं। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मामला दर्जकर सरबजीत को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी सरबजीत ने बताया कि उसने पंजाब पुलिस में एएसआई जसवीर से पोलैंड का रेजिडेंस वीजा बनवाने की बात कही थी। इसके लिए जसवीर ने उससे 12 लाख रुपये की मांग की। उसने बताया कि दिल्ली में प्रियंका व प्रवीण ये काम करते हैं। उसने इस कार्य के लिए 60 हजार रुपये बतौर एडवांस जसवीर को दे दिए। उसने सरबजीत को दिल्ली में रहने वाले एजेंट प्रवीण व प्रियंका को संपर्क करने को कहा। आरोपी एजेंट दिल्ली के जनकपुरी स्थिति डिस्ट्रिक्ट सेंटर में फ्लाइंग स्टार ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एजेंसी चलाते हैं। जसवीर ने सरबजीत के कागजात प्रवीण को वाट्सएप पर भेज दिए।