दिल्ली में शनिवार दिन में दो इलाकों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। बताते चलें कि आज सुबह करीब 11.05 बजे ही बवाना की एक फैक्टरी और पांडव नगर इलाके में आग लग गई।
जानकारी के अनुसार बवाना की एक फैक्टरी में आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद सात-आठ दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
वहीं आग की एक अन्य घटना में पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक दुकान में आग लग गई। दमकल विभाग को इस हादसे की सूचना 11.05 बजे मिली जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
दोनों ही घटनाओं में अब तक किसी भी जनहानि की कोई खबर नहीं है। अब तक यह भी पता नहीं चल सका है कि इन जगहों पर आग कैसे लगी और कितना नुकसान हुआ है।
विस्तार
दिल्ली में शनिवार दिन में दो इलाकों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। बताते चलें कि आज सुबह करीब 11.05 बजे ही बवाना की एक फैक्टरी और पांडव नगर इलाके में आग लग गई।
जानकारी के अनुसार बवाना की एक फैक्टरी में आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद सात-आठ दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
वहीं आग की एक अन्य घटना में पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक दुकान में आग लग गई। दमकल विभाग को इस हादसे की सूचना 11.05 बजे मिली जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
दोनों ही घटनाओं में अब तक किसी भी जनहानि की कोई खबर नहीं है। अब तक यह भी पता नहीं चल सका है कि इन जगहों पर आग कैसे लगी और कितना नुकसान हुआ है।