न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Thu, 01 Oct 2020 09:59 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
आगामी बीसीसीआई के डॉमेस्टिक सीजन के लिए उत्तराखंड सीनियर क्रिकेट टीम में तीन गेस्ट प्लेयर चुने गए हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम ऑलराउंडर इकबाल अब्दुल्ला का है, जो आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियंस व अन्य टीमों से खेल चुके हैं। इसके अलावा मुंबई टीम से खेल चुके बल्लेबाज जय बिस्टा और तेज गेंदबाज समद फल्लाह भी हैं। चयन में मुंबई टीम में खेल चुके वसीम जाफर ने अहम भूमिका निभाई।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा ने कहा कि इकबाल अब्दुल्ला ने आईपीएल में खास छाप छोड़ी है। जबकि, बल्लेबाज जय बिस्टा और गेंदबाज समद फल्लाह ने भी घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम की टीम से अच्छा प्रदर्शन किया है।
उन्होंने बताया कि नवंबर से बीसीसीआई का डॉमेस्टिक सीजन शुरू होने की उम्मीद है। इन खिलाड़ियों का चयन मुख्य कोच वसीम जाफर व प्लेयर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि की सलाह पर किया गया है। मुंबई टीम में खेलते हुए वसीम इन खिलाड़ियों के खेल से बेहद प्रभावित रहे हैं।
इकबाल अब्दुल्ला (ऑलराउंडर) :
- गेंदबाजी में प्रथम श्रेणी में 68 मैचों में 213 विकेट, सर्वश्रेष्ठ 42-6 विकेट। टी-20 में 94 मैच में 81 विकेट, सर्वश्रेष्ठ 10-5 विकेट।
- बल्लेबाजी में प्रथम श्रेणी में 68 मैचों में 2486 रन व 159 सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। वहीं, टी-20 में 94 मैचों में 299 व 37 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
जय बिस्टा (बल्लेबाज) ::
- प्रथम श्रेणी में 26 मैचों में 1486 रन, सर्वश्रेष्ठ स्कोर 135 रन। टी-20 में 23 मैचों में 685 रन, सर्वश्रेष्ठ 81 रन।
समद फल्लाह ( तेज गेंदबाज)::
- प्रथम श्रेणी में 78 मैचों में 287, सर्वश्रेष्ठ 98-8 विकेट
- टी-20 में 54 मैचों में 60 विकेट, सर्वश्रेष्ठ 12-4 विकेट
सार
- कोच वसीम जाफर जाफर की सलाह पर हुआ खिलाड़ियों का चयन
विस्तार
आगामी बीसीसीआई के डॉमेस्टिक सीजन के लिए उत्तराखंड सीनियर क्रिकेट टीम में तीन गेस्ट प्लेयर चुने गए हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम ऑलराउंडर इकबाल अब्दुल्ला का है, जो आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियंस व अन्य टीमों से खेल चुके हैं। इसके अलावा मुंबई टीम से खेल चुके बल्लेबाज जय बिस्टा और तेज गेंदबाज समद फल्लाह भी हैं। चयन में मुंबई टीम में खेल चुके वसीम जाफर ने अहम भूमिका निभाई।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा ने कहा कि इकबाल अब्दुल्ला ने आईपीएल में खास छाप छोड़ी है। जबकि, बल्लेबाज जय बिस्टा और गेंदबाज समद फल्लाह ने भी घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम की टीम से अच्छा प्रदर्शन किया है।
उन्होंने बताया कि नवंबर से बीसीसीआई का डॉमेस्टिक सीजन शुरू होने की उम्मीद है। इन खिलाड़ियों का चयन मुख्य कोच वसीम जाफर व प्लेयर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि की सलाह पर किया गया है। मुंबई टीम में खेलते हुए वसीम इन खिलाड़ियों के खेल से बेहद प्रभावित रहे हैं।
रिकॉर्ड पर नजर
इकबाल अब्दुल्ला (ऑलराउंडर) :
- गेंदबाजी में प्रथम श्रेणी में 68 मैचों में 213 विकेट, सर्वश्रेष्ठ 42-6 विकेट। टी-20 में 94 मैच में 81 विकेट, सर्वश्रेष्ठ 10-5 विकेट।
- बल्लेबाजी में प्रथम श्रेणी में 68 मैचों में 2486 रन व 159 सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। वहीं, टी-20 में 94 मैचों में 299 व 37 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
जय बिस्टा (बल्लेबाज) ::
- प्रथम श्रेणी में 26 मैचों में 1486 रन, सर्वश्रेष्ठ स्कोर 135 रन। टी-20 में 23 मैचों में 685 रन, सर्वश्रेष्ठ 81 रन।
समद फल्लाह ( तेज गेंदबाज)::
- प्रथम श्रेणी में 78 मैचों में 287, सर्वश्रेष्ठ 98-8 विकेट
- टी-20 में 54 मैचों में 60 विकेट, सर्वश्रेष्ठ 12-4 विकेट