{"_id":"619f144b98646918c0779fd1","slug":"uttarakhand-news-two-sisters-arrested-in-drug-smuggling-in-dehradun","type":"story","status":"publish","title_hn":"देहरादून: नशा तस्करी में दो सगी बहने गिरफ्तार, नशीली गोलियां व चरस बरामद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
देहरादून: नशा तस्करी में दो सगी बहने गिरफ्तार, नशीली गोलियां व चरस बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Thu, 25 Nov 2021 10:42 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सूचना के आधार पर ब्राह्मणवाला में चेकिंग अभियान चलाया था। यहां से इस टीम ने मंगलवार रात को देर रात स्कूटी सवार दो युवतियों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास एक पैकेट मिला।
कुरियर की आड़ में नशा तस्करी के आरोप में पुलिस ने दो सगी बहनों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 320 नशीली गोलियां और 150 ग्राम चरस बरामद हुई हैं। दोनों बहने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में किराए पर रहती हैं।
320 प्रतिबंधित नशीली गोलियां और 150 ग्राम चरस बराम
पटेलनगर पुलिस के अनुसार पुलिस ने सूचना के आधार पर ब्राह्मणवाला में चेकिंग अभियान चलाया था। यहां से इस टीम ने मंगलवार रात को देर रात स्कूटी सवार दो युवतियों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास एक पैकेट मिला। युवतियों ने उक्त पैकेट कुरियर का बताया। शक होने पर पुलिस ने पैकेट खोला तो उसमें 320 प्रतिबंधित नशीली गोलियां और 150 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। युवतियों की पहचान स्वाति राणा और प्रीति राणा के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक युवतियों की आर्थिक स्थिति कमजोर है। वे छोटी-मोटी नौकरियां कर घर का खर्च चलातीं हैं। ज्यादा पैसे कमाने के लालच में उन्होंने नशे की तस्करी शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।