विस्तार
हथियारबंद बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान एक कांस्टेबल घायल हो गया। उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को धर दबोचा जबकि तीन मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बदमाशों की तीन बाइकें, दो तमंचे और कारतूस जब्त किए हैं।
बदमाशों की क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम देने की मुखबिर की सूचना पर कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने तीन टीमों का गठन कर एसएसआई सुधाकर जोशी के नेतृत्व में रंसाली जंगल से सटे नलई और बिजराटा गांवों में घूम रहे असलहाधारियों को पकड़ने के लिए रवाना किया। गांव नलई में नदी किनारे ट्यूबवेल के पास मौजूद बदमाशों को जब पुलिस टीम ने घेरा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
करीब चार राउंड फायरिंग से बचने के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को धर दबोचा। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने कांस्टेबल संजय के सिर पर तमंचे के बट से हमला कर दिया। वह लहूलुहान होकर मौके पर ही अचेत अवस्था में गिर पड़ा। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम ग्राम पहसैनी निवासी कुलदीप सिंह व टीला नंबर चार थाना हजारा जिला पीलीभीत निवासी लखविंदर सिंह बताया।
पुलिस ने कुलदीप के कब्जे से एक 12 बोर तमंचा, कारतूस और लखविंदर के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त तीन बाइकें भी जब्त कर लीं। पकड़े गए बदमाशों के साथी बिचुवा थाना नानकमत्ता निवासी हरजिंदर सिंह उर्फ मिंदर, पहसैनी गांव निवासी हरजिंदर उर्फ जिंदर व राजदीप उर्फ राजा फरार हैं।
एसएसआई जोशी ने बताया कि आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। टीम में एसआई धीरेंद्र सिंह परिहार, कांस्टेबल मोहित वर्मा, बलवंत सिंह, राकेश मलकानी, अशोक बोरा, किरण कुमार मेहता, संजय व केसर सिंह आदि थे।