लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand kauthig 2020 start from today in Mumbai

नवी मुंबई में कौथिग का भव्य आयोजन: मां नंदा की स्तुति के साथ रंगारंग आगाज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Sat, 25 Jan 2020 12:02 PM IST
सार

  • नवी मुंबई के रामलीला मैदान में अगले दस दिनों सजेगी कौथिग की शाम 
  • मां नंदा की शोभायात्रा के साथ हुआ आगाज, लोक कलाकारों ने जमाया रंग 

कौथिग 2020 का रंगारंग आगाज
कौथिग 2020 का रंगारंग आगाज - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नवी मुंबई के नेरूल स्थित रामलीला मैदान में शुक्रवार को कौथिग 2020 का रंगारंग आगाज हो गया। नवी मुंबई के महापौर जयवंत सुतार ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व मां नंदा की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंडियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 



कौथिग की शुरुआत बेलापुर स्थित मां नंदा के मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की गई। इसके बाद वाशी स्थित उत्तराखंड भवन से मां नंदा की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाओं ने उत्तराखंडी परिधान के साथ सिर पर कलश रखकर प्रतिभाग किया। इस दौरान उत्तराखंड के लोक कलाकार और छलिया दल के सदस्य लोक वाद्य यंत्रों के साथ सम्मिलित हुए।


कौथिग की पहली रंगारंग संध्या की शुरुआत लोहाघाट से आए सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने मां भगवती की स्तुति से की। मंच पर टिहरी से आईं गायिका ऊषा पांडे ने मन भरमेगी.. गीत गाया। कौथिग की पहली शाम में उत्तराखंड के कलाकारों द्वारा देवी देवताओं की स्तुति के दौरान माहौल भक्तिमय हो गया। इसके बाद लोक गायक साहब सिंह रमोला मंच पर अपनी पहली प्रस्तुति नंदा तू नारायणी लेकर आए तो पंडाल में मौजूद दर्शक झूम उठे।

इस अवसर पर उद्योगपति माधवानंद भट्ट, सुरेश राणा, महेश राजपूत, गिरवीर नेगी, नरेंद्र जोशी, सुधीर रावत, कौथिग फाउंडेशन के संस्थापक योगेश्वर शर्मा, अध्यक्ष हीरा सिंह भाकुनी, नरेंद्र जांगपानी, चामो सिंह राणा, कर्नल रामदत्त जोशी, कार्याध्यक्ष सुशील कुमार जोशी, संयोजक केशर सिंह बिष्ट, महासचिव तरुण चौहान, गोविंद आर्य आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;