देहरादून शहर में दो बड़े अत्याधुनिक ब्लड बैंक बनने जा रहे हैं। गांधी शताब्दी और राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए बनने वाले महिला अस्पताल में ब्लड बैंक बनेंगे। अभी शहर में एकमात्र सरकारी ब्लड बैंक है, जो राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थित है। स्टोरेज की क्षमता 500 यूनिट है। दून अस्पताल के अलावा जिला अस्पताल के कोरोनेशन और गांधी शताब्दी परिसर की इमरजेंसी, ऑपरेशन और गर्भवती महिलाओं के लिए रक्त की आपूर्ति की जाती है।
हीमोफिलिया और थैलीसीमिया से पीड़ित मरीजों और बच्चों के लिए भी दून अस्पताल से निशुल्क रक्त की व्यवस्था की जाती है। ऐसे में कई बार दून अस्पताल में रक्त की कमी पड़ जाती है, जिससे मरीजों के परिजनों को निजी ब्लड बैंक से रक्त की व्यवस्था करनी पड़ती है। दून अस्पताल के ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. शशि उप्रेती ने बताया कि शुक्रवार शाम तक मात्र 70 यूनिट रक्त का स्टॉक था।
उधर, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि दून अस्पताल के महिला विंग में छह मंजिला नया भवन बन रहा, जो 500 बेड का होगा। इसी महिला अस्पताल में अत्याधुनिक ब्लड बैंक बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। वहीं, राजकीय जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. शिखा जंगपांगी ने बताया कि गांधी शताब्दी परिसर के तीसरी मंजिल पर अभी रक्तबैग रखने का स्टोरेज हैं। जिसमें छह से सात यूनिट रक्तबैग रखे जा सकते हैं। गांधी शताब्दी के प्रथम तल पर ब्लड बैंक बनाने का सर्वे पूरा हो चुका है। इसका प्रस्ताव विस्तृत रिपोर्ट के साथ स्वास्थ्य महानिदेशालय और शासन को भेज दिया गया है।
विस्तार
देहरादून शहर में दो बड़े अत्याधुनिक ब्लड बैंक बनने जा रहे हैं। गांधी शताब्दी और राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए बनने वाले महिला अस्पताल में ब्लड बैंक बनेंगे। अभी शहर में एकमात्र सरकारी ब्लड बैंक है, जो राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थित है। स्टोरेज की क्षमता 500 यूनिट है। दून अस्पताल के अलावा जिला अस्पताल के कोरोनेशन और गांधी शताब्दी परिसर की इमरजेंसी, ऑपरेशन और गर्भवती महिलाओं के लिए रक्त की आपूर्ति की जाती है।
हीमोफिलिया और थैलीसीमिया से पीड़ित मरीजों और बच्चों के लिए भी दून अस्पताल से निशुल्क रक्त की व्यवस्था की जाती है। ऐसे में कई बार दून अस्पताल में रक्त की कमी पड़ जाती है, जिससे मरीजों के परिजनों को निजी ब्लड बैंक से रक्त की व्यवस्था करनी पड़ती है। दून अस्पताल के ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. शशि उप्रेती ने बताया कि शुक्रवार शाम तक मात्र 70 यूनिट रक्त का स्टॉक था।
उधर, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि दून अस्पताल के महिला विंग में छह मंजिला नया भवन बन रहा, जो 500 बेड का होगा। इसी महिला अस्पताल में अत्याधुनिक ब्लड बैंक बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। वहीं, राजकीय जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. शिखा जंगपांगी ने बताया कि गांधी शताब्दी परिसर के तीसरी मंजिल पर अभी रक्तबैग रखने का स्टोरेज हैं। जिसमें छह से सात यूनिट रक्तबैग रखे जा सकते हैं। गांधी शताब्दी के प्रथम तल पर ब्लड बैंक बनाने का सर्वे पूरा हो चुका है। इसका प्रस्ताव विस्तृत रिपोर्ट के साथ स्वास्थ्य महानिदेशालय और शासन को भेज दिया गया है।