{"_id":"613f89608ebc3e24c85b65ab","slug":"roorkee-news-gang-rape-of-woman-and-made-video-after-being-beaten-up","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"रुड़की: चारा लेने गई महिला से सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर मारपीट कर बनाया अश्लील वीडियो","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
रुड़की: चारा लेने गई महिला से सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर मारपीट कर बनाया अश्लील वीडियो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रुड़की
Published by: अलका त्यागी
Updated Mon, 13 Sep 2021 10:59 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
कलियर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी महिला रविवार शाम जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। लौटते समय गांव के ही एक युवक ने महिला को बुरी नीयत से दबोच लिया और जबरन गन्ने के खेत में ले गया।
रुड़की के पिरान कलियर में जंगल में चारा लेने गई महिला से गांव के ही दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर युवकों ने मारपीट कर दी। साथ ही मोबाइल से महिला का अश्लील वीडियो भी बनाया। इसके बाद महिला को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने महिला की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
कलियर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी महिला रविवार शाम जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। लौटते समय गांव के ही एक युवक ने महिला को बुरी नीयत से दबोच लिया और जबरन गन्ने के खेत में ले गया। यहां युवक ने महिला के साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया। इस बीच युवक का दूसरा साथी भी आया और उसने भी महिला के साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि युवकों ने मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बनाया। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। महिला ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई।
रात में ही परिजन महिला को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। साथ ही दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला का मेडिकल कराया गया है।
पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म
हरिद्वार में ननिहाल से लाने के बाद पिता ने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म कर दिया। पिता की इस करतूत से आहत होकर बेटी घर से चली गई। पुलिस ने जब उसे बरामद किया तो पूछताछ में उसने पिता के कुकर्म की दास्तां बताई। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराने के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
कनखल थाना क्षेत्र की कॉलोनी में रहने वाले पौड़ी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया था कि उसकी 14 वर्षीय बेटी नौ सितंबर को बिना बताए घर से चली गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने रविवार की शाम को गायब किशोरी को प्रेमनगर आश्रम घाट से बरामद कर लिया।
किशोरी ने घर जाने से मना कर दिया। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। किशोरी ने बताया कि पिछले एक वर्ष से उसके माता-पिता के बीच मनमुटाव चल रह था। इसके चलते वह अपनी मां के साथ बरेली में ननिहाल में रही थी।
सात सितंबर को उसका पिता स्कूल में दाखिला कराने की बात कहकर उसे ननिहाल से लाया था। इसके बाद आरोपी तब से ही उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था, जिसके बाद वह घर से चली गई थी। किशोरी ने बताया कि उसने एक रात रेलवे स्टेशन पर भी गुजारी थी। किशोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने बताया कि किशोरी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद उसे मां की सुपुर्दगी में दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।