उत्तराखंड मुख्यमंत्री हरीश रावत के बाहुबली अवतार वाले वीडियो के धमाल के बाद अब कांग्रेस के बागियों पर एक और वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें गीत के जरिए दल बदल पर तंज किया गया है।
बता दें कि बाहुबली वाले वीडियो को लेकर राज्य की राजनीति में खासा विवाद हुआ। भाजपा ने इस मामले में निर्वाचन आयोग से शिकायत की और उसकी शिकायत पर आयोग ने कांग्रेस को नोटिस तक भेजा।
हालांकि कांग्रेस ने इस वीडियो से पल्ला झाड़ लिया, लेकिन भाजपा अपने धुर विरोधी की ही शरारत करार देती रही। बहरहाल, बाहुबली का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि सोशल मीडिया पर एक और वीडियो की चर्चा गरमा उठी है।
बाहुबली के अवतार वाले वीडियो के बाद अब मुख्यमंत्री का एक और वीडियो राउडी रावत वायरल हो गया है। राउ़डी राठौर फिल्म के किरदारों में हरीश को नायक की भूमिका में दिखाया गया है। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। व्हाट्स एप, फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मुख्य किरदार कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए सभी बागी हैं। पृष्ठभूमि में ‘तुमका का बताई भइया, हमरा हाल का है’ गीत बज रहा है और बागी कूद-फांद कर रहे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कोरस में उनका इस्तकबाल कर रहे हैं। वीडियो के जरिये दल बदल पर तंज करने की कोशिश की गई है। करीब 55 सेकंड के ये वीडियो इस टैग लाइन के साथ खत्म हो जाता है कि पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।
उत्तराखंड मुख्यमंत्री हरीश रावत के बाहुबली अवतार वाले वीडियो के धमाल के बाद अब कांग्रेस के बागियों पर एक और वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें गीत के जरिए दल बदल पर तंज किया गया है।
बता दें कि बाहुबली वाले वीडियो को लेकर राज्य की राजनीति में खासा विवाद हुआ। भाजपा ने इस मामले में निर्वाचन आयोग से शिकायत की और उसकी शिकायत पर आयोग ने कांग्रेस को नोटिस तक भेजा।
हालांकि कांग्रेस ने इस वीडियो से पल्ला झाड़ लिया, लेकिन भाजपा अपने धुर विरोधी की ही शरारत करार देती रही। बहरहाल, बाहुबली का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि सोशल मीडिया पर एक और वीडियो की चर्चा गरमा उठी है।