न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 08 Apr 2021 12:02 AM IST
उत्तराखंड में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के बीच अब कुंभ को लेकर भी सरकार की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। कुंभ में सरकार ने 11 से 14 अप्रैल के बीच कोई विशेष ट्रेन न चलाने को लेकर रेल मंत्रालय को पत्र भेजा है।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि इस दौरान कुंभ का शाही स्नान होना है। प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लिहाजा, तय किया गया है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कुछ और कदम उठाए जाएं। उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय को पत्र भेजा गया है, जिसमें आग्रह किया गया है कि 11 से 14 अप्रैल के बीच हरिद्वार के लिए कोई विशेष ट्रेन संचालित न की जाए।
हरिद्वार: शाही स्नान के लिए कुंभ क्षेत्र में आठ से 15 अप्रैल तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद, यहां पढ़ें नया रूट प्लान
कुंभ मेला क्षेत्र से हटाए गए एयर बैलून
एयर बैलून फटने से तीन छात्रों के घायल होने की घटना के बाद कुंभ मेला प्रशासन कुंभकर्णी नींद से जाग गया है। एयर बैलून फटने के तुरंत बाद ही मेला क्षेत्र में लगे अधिकतर एयर बैलून हटा दिए गए हैं। इसके साथ ही मंगलवार को कुंभ मेला आईजी ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर एयर बैलून हटवाने की मांग की थी।
नगर कोतवाली क्षेत्र के ऋषिकुल मैदान के बराबर में स्थित संस्कृति विद्यापीठ के तीन छात्र एयर बैलून फटने से घायल हो गए थे। जिसके बाद कुंभ मेला प्रशासन ने आनन-फानन में मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए इस एयर बैलून को मंगलवार की देर रात गुपचुप तरीके से हटवा दिया। हालांकि इससे पहले ही आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने प्रदेश के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कुंभ मेला क्षेत्र में लगे इस एयर बैलून को हटवाने की मांग की थी।
जिस पर मेला प्रशासन के पास आए आदेश के बाद बाकी बचे सभी एयर बैलून को भी हटवाया गया है। इसके साथ ही हादसे की जांच कौन अधिकारी करेगा। इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में मेला प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
उत्तराखंड में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के बीच अब कुंभ को लेकर भी सरकार की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। कुंभ में सरकार ने 11 से 14 अप्रैल के बीच कोई विशेष ट्रेन न चलाने को लेकर रेल मंत्रालय को पत्र भेजा है।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि इस दौरान कुंभ का शाही स्नान होना है। प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लिहाजा, तय किया गया है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कुछ और कदम उठाए जाएं। उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय को पत्र भेजा गया है, जिसमें आग्रह किया गया है कि 11 से 14 अप्रैल के बीच हरिद्वार के लिए कोई विशेष ट्रेन संचालित न की जाए।
हरिद्वार: शाही स्नान के लिए कुंभ क्षेत्र में आठ से 15 अप्रैल तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद, यहां पढ़ें नया रूट प्लान
कुंभ मेला क्षेत्र से हटाए गए एयर बैलून
एयर बैलून फटने से तीन छात्रों के घायल होने की घटना के बाद कुंभ मेला प्रशासन कुंभकर्णी नींद से जाग गया है। एयर बैलून फटने के तुरंत बाद ही मेला क्षेत्र में लगे अधिकतर एयर बैलून हटा दिए गए हैं। इसके साथ ही मंगलवार को कुंभ मेला आईजी ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर एयर बैलून हटवाने की मांग की थी।
नगर कोतवाली क्षेत्र के ऋषिकुल मैदान के बराबर में स्थित संस्कृति विद्यापीठ के तीन छात्र एयर बैलून फटने से घायल हो गए थे। जिसके बाद कुंभ मेला प्रशासन ने आनन-फानन में मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए इस एयर बैलून को मंगलवार की देर रात गुपचुप तरीके से हटवा दिया। हालांकि इससे पहले ही आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने प्रदेश के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कुंभ मेला क्षेत्र में लगे इस एयर बैलून को हटवाने की मांग की थी।
जिस पर मेला प्रशासन के पास आए आदेश के बाद बाकी बचे सभी एयर बैलून को भी हटवाया गया है। इसके साथ ही हादसे की जांच कौन अधिकारी करेगा। इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में मेला प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े होने लगे हैं।