न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार
Published by: अलका त्यागी
Updated Sun, 18 Oct 2020 05:52 PM IST
हरिद्वार में गंगा बंदी के बाद अब कुंभ मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके लिए रविवार को बड़े स्तर पर गंगा में सफाई अभियान शुरू किया गया है। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत भी इसमें शामिल हुए। उन्होंने भी संगठनों के साथ गंगा में उतरकर श्रमदान किया।
कुंभ मेला प्रशासन ने शहर के सामाजिक संगठनों से गंगा को साफ करने की अपील की थी। प्रशासन के आह्वान पर कई संगठनों के लोग आज गंगा घाटों पर सफाई के लिए उतरे।
यह भी पढ़ें: हरिद्वार: गंगा बंदी होते ही घाटों पर उतरे हजारों गरीब लोग, मिली भगवान गणेश की चांदी की मूर्ति और सिक्के
सफाई अभियान में मेला प्रशासन, नगर निगम, एकम्स कंपनी, आकांक्षा संस्था, बींग भागीरथ, स्पर्श गंगा अभियान के लोग शामिल हैं। इसके अलावा आम लोग भी अभियान में शामिल हुए।
यह अभियान हरकी पैड़ी, ऋषिकुल, विशवकर्मा, गोविंद नगर और प्रेमनगर घाट पर चलाया गया। संस्थाओं को सफाई के लिए घाट पहले ही आवंटित कर दिए गए थे। मेला अधिकारी ने बताया कि यह अभियान एक महीने तक चलाया जाएगा। प्रशासन ने इस अवधि में हरिद्वार के सभी घाटों को साफ करने का लक्ष्य रखा है।
गंगा बंदी के बाद ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पूर्व रेगुलेटर पुल के नीचे से मिले दो महिलाओं के शवों में से एक शव की पहचान तबस्सुम निवासी बाबर कॉलोनी ज्वालापुर निवासी के रूप में की गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि 15 अक्तूबर को लोगों की सूचना पर पुलिस ने रेगुलेटर पुल के नीचे से दो महिलाओं के शव बरामद किए थे। इनकी पहचान नहीं हो सकी थी।
पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाते हुए उनकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए थे। इसी दौरान बाबर कॉलोनी ज्वालापुर निवासी कुछ लोग ने पुलिस से शवों को दिखाने का अनुरोध किया।
लोगों को शवों की शिनाख्त के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया गया। जहां पर बाबर कॉलोनी ज्वालापुर के लोगों ने एक शव की पहचान तबस्सुम (26) पुत्री अब्दुल समद के रूप में की है। पुलिस ने शिनाख्त हुई युवती के शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
हरिद्वार में गंगा बंदी के बाद अब कुंभ मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके लिए रविवार को बड़े स्तर पर गंगा में सफाई अभियान शुरू किया गया है। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत भी इसमें शामिल हुए। उन्होंने भी संगठनों के साथ गंगा में उतरकर श्रमदान किया।
कुंभ मेला प्रशासन ने शहर के सामाजिक संगठनों से गंगा को साफ करने की अपील की थी। प्रशासन के आह्वान पर कई संगठनों के लोग आज गंगा घाटों पर सफाई के लिए उतरे।
यह भी पढ़ें: हरिद्वार: गंगा बंदी होते ही घाटों पर उतरे हजारों गरीब लोग, मिली भगवान गणेश की चांदी की मूर्ति और सिक्के
सफाई अभियान में मेला प्रशासन, नगर निगम, एकम्स कंपनी, आकांक्षा संस्था, बींग भागीरथ, स्पर्श गंगा अभियान के लोग शामिल हैं। इसके अलावा आम लोग भी अभियान में शामिल हुए।
यह अभियान हरकी पैड़ी, ऋषिकुल, विशवकर्मा, गोविंद नगर और प्रेमनगर घाट पर चलाया गया। संस्थाओं को सफाई के लिए घाट पहले ही आवंटित कर दिए गए थे। मेला अधिकारी ने बताया कि यह अभियान एक महीने तक चलाया जाएगा। प्रशासन ने इस अवधि में हरिद्वार के सभी घाटों को साफ करने का लक्ष्य रखा है।