ब्यूरो/अमर उजाला,ऋषिकेश।
तपोवन से बीते 20 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई किशोरी को पुलिस ने रविवार तड़के रोडवेज बस अड्डे से एक युवक के साथ बरामद कर लिया। पुलिस ने अपहरण के आरोपी जाहिद पुत्र फारुख निवासी ग्राम मोगली, थाना नागल, जिला सहारनपुर, यूपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बताया कि नाबालिग का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होती है, तो आरोपी पर लगी धाराओं को बढ़ाया जाएगा।
मुनिकीरेती थानाध्यक्ष रामकिशोर सकलानी ने बताया कि तपोवन निवासी 13 वर्षीय किशोरी बीते 21 मई को अचानक लापता हो गई थी। दो दिन तक उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने मामले में अपहरण की आशंका जाहिर की थी, जिसके चलते मामले को अपहरण में तरमीम किया था।
बताया कि रविवार तड़के मुखबिर से सूचना मिली कि लापता युवती एक युवक के साथ ऋषिकेश स्थित चारधाम यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड में बैठी है। पुलिसकर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अपहरण के आरोपी युवक और किशोरी को पकड़ लिया। नाबालिग की मेडिकल रिपोर्ट अभी नहीं आई है। मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होती है, तो दुष्कर्म की धारा भी लगाई जाएगी।