न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Thu, 22 Oct 2020 12:15 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर का आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से अधिक है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.61 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.51 प्रतिशत है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 946 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या 58601 से अधिक हो गई है। देहरादून जिला संक्रमित मामलों और मृत्यु दर में सबसे आगे है। देहरादून जिले में सबसे ज्यादा मृत्यु दर 3.34 प्रतिशत है। जबकि सबसे कम टिहरी जिले में 0.17 प्रतिशत है। प्रदेश में एक मात्र चमोली जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: Corona in Uttarakhand: 505 नए संक्रमित मिले, 14 की मौत, मरीजों की संख्या 59 हजार पार
कोरोना आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे सोशल डवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है कि केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर को एक प्रतिशत से कम करने का लक्ष्य राज्यों को दिया है।
प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की मौतें हो रही है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में कुल संक्रमितों के 73 प्रतिशत मामले हैं। वहीं, अब तक हुई मौतों में से 93 प्रतिशत इन चार जिलों में ही हुई है।
जिला संक्रमित मौत प्रतिशत
देहरादून 16294 545 3.34
नैनीताल 6900 134 1.94
हरिद्वार 10643 118 1.11
पौड़ी 2585 24 0.93
यूएस नगर 9205 84 0.91
बागेश्वर 834 06 0.72
अल्मोड़ा 1741 09 0.52
चंपावत 1074 05 0.47
पिथौरागढ़ 1355 05 0.37
उत्तरकाशी 2549 09 0.35
रुद्रप्रयाग 990 02 0.20
टिहरी 2871 05 0.17
चमोली 1560 - -
सार
- कोरोना संक्रमण से प्रदेश में मृत्यु दर 1.61 प्रतिशत हुई
- दून जिले में मौत का आंकड़ा सबसे ज्यादा 3.34 प्रतिशत पहुंचा
विस्तार
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर का आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से अधिक है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.61 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.51 प्रतिशत है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 946 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या 58601 से अधिक हो गई है। देहरादून जिला संक्रमित मामलों और मृत्यु दर में सबसे आगे है। देहरादून जिले में सबसे ज्यादा मृत्यु दर 3.34 प्रतिशत है। जबकि सबसे कम टिहरी जिले में 0.17 प्रतिशत है। प्रदेश में एक मात्र चमोली जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: Corona in Uttarakhand: 505 नए संक्रमित मिले, 14 की मौत, मरीजों की संख्या 59 हजार पार
कोरोना आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे सोशल डवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है कि केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर को एक प्रतिशत से कम करने का लक्ष्य राज्यों को दिया है।
प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की मौतें हो रही है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में कुल संक्रमितों के 73 प्रतिशत मामले हैं। वहीं, अब तक हुई मौतों में से 93 प्रतिशत इन चार जिलों में ही हुई है।
आकड़ों में देखें..
जिला संक्रमित मौत प्रतिशत
देहरादून 16294 545 3.34
नैनीताल 6900 134 1.94
हरिद्वार 10643 118 1.11
पौड़ी 2585 24 0.93
यूएस नगर 9205 84 0.91
बागेश्वर 834 06 0.72
अल्मोड़ा 1741 09 0.52
चंपावत 1074 05 0.47
पिथौरागढ़ 1355 05 0.37
उत्तरकाशी 2549 09 0.35
रुद्रप्रयाग 990 02 0.20
टिहरी 2871 05 0.17
चमोली 1560 - -