न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 31 Dec 2020 09:14 PM IST
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण काल को दस महीने पूरे हो गए हैं। सितंबर महीने में कोरोना वायरस का संक्रमण चरम रहा। इसी महीने एक दिन में सबसे अधिक संक्रमित मामले, ठीक होने वाले और मरीजों की मौत का रिकॉर्ड बना है। वहीं, सैंपल जांच के आधार पर सबसे ज्यादा संक्रमण दर 9.14 प्रतिशत रही।
प्रदेेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 15 मार्च को देहरादून में मिला था, लेकिन संक्रमण के लिहाजा से सितंबर महीना काफी चुनौती से भरा रहा। इस माह 29 हजार से अधिक संक्रमित मिले। 19 सितंबर को एक दिन में 2078 संक्रमित मामले मिले। वहीं, 25 सितंबर को सबसे अधिक 1488 मरीज ठीक हुए और 30 सितंबर को 20 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सितंबर में संक्रमण दर भी 9.14 प्रतिशत दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें: Coronavirus In Uttarakhand: 24 घंटे में 304 नए संक्रमित मिले, पांच मरीजों की मौत
कोरोना आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के आधार पर सितंबर में कोरोना संक्रमण सबसे चरम पर था। इस महीने में कोरोना संक्रमण में कई रिकार्ड बने हैं।
बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 90920 हो गई है। इसमें 83506 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में अब तक 1509 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं, 539 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिला कर 83506 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
महीना सैंपल जांच संक्रमित ठीक हुए मौत
मार्च 477 07 02 -
अप्रैल 5680 50 34 -
मई 17295 849 102 05
जून 37291 1975 2231 36
जुलाई 95947 4302 4168 39
अगस्त 210691 12644 13608 189
सितंबर 319166 29173 39035 342
अक्तूबर 336233 13328 56923 412
नवंबर 317499 12467 67827 208
दिसंबर 424713 15821 82967 273
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण काल को दस महीने पूरे हो गए हैं। सितंबर महीने में कोरोना वायरस का संक्रमण चरम रहा। इसी महीने एक दिन में सबसे अधिक संक्रमित मामले, ठीक होने वाले और मरीजों की मौत का रिकॉर्ड बना है। वहीं, सैंपल जांच के आधार पर सबसे ज्यादा संक्रमण दर 9.14 प्रतिशत रही।
प्रदेेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 15 मार्च को देहरादून में मिला था, लेकिन संक्रमण के लिहाजा से सितंबर महीना काफी चुनौती से भरा रहा। इस माह 29 हजार से अधिक संक्रमित मिले। 19 सितंबर को एक दिन में 2078 संक्रमित मामले मिले। वहीं, 25 सितंबर को सबसे अधिक 1488 मरीज ठीक हुए और 30 सितंबर को 20 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सितंबर में संक्रमण दर भी 9.14 प्रतिशत दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें: Coronavirus In Uttarakhand: 24 घंटे में 304 नए संक्रमित मिले, पांच मरीजों की मौत
कोरोना आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के आधार पर सितंबर में कोरोना संक्रमण सबसे चरम पर था। इस महीने में कोरोना संक्रमण में कई रिकार्ड बने हैं।
बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 90920 हो गई है। इसमें 83506 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में अब तक 1509 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं, 539 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिला कर 83506 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश में मार्च से दिसंबर तक कोरोना संक्रमण की स्थिति
महीना सैंपल जांच संक्रमित ठीक हुए मौत
मार्च 477 07 02 -
अप्रैल 5680 50 34 -
मई 17295 849 102 05
जून 37291 1975 2231 36
जुलाई 95947 4302 4168 39
अगस्त 210691 12644 13608 189
सितंबर 319166 29173 39035 342
अक्तूबर 336233 13328 56923 412
नवंबर 317499 12467 67827 208
दिसंबर 424713 15821 82967 273