सोमवार को सेना के आठ जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने बाद विभिन्न संगठनों के लोगों ने बुधवार से रविवार तक पूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। रं म्यूजियम में रं कल्याण संस्था के अध्यक्ष डीके फकलियाल की अध्यक्षता में टैक्सी यूनियनों और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें आपसी सहमति से बुधवार से रविवार तक पांच दिन तक सभी प्रकार की टैक्सियों का संचालन और बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया।
अध्यक्ष फकलियाल ने प्रशासन से व्यास घाटी के सात गांवों के लोगों के सैंपल लेने की मांग की। कहा व्यास घाटी के लोग सेना के जवानों के संपर्क में होते हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी। टैक्सियों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। उन्होंने कहा बाजार बंद की जानकारी मंगलवार को स्थानीय प्रशासन को दी जाएगी।
कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. अमीर आलम ने बताया कि धारचूला में कुल 42 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से एसएसबी के 18 जवानों की अस्पताल से छुट्टी की जा चुकी है।