विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Amar Ujala Environment Series 75.63 crore released to remove mountains of garbage from 12 municipal bodies

उत्तराखंड: निकायों से कूड़े के पहाड़ हटाने के लिए 75.63 करोड़ जारी, वेस्ट टू एनर्जी पॉलिसी में भी होगा बदलाव

आफताब अजमत, अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Thu, 08 Jun 2023 07:25 AM IST
सार

प्रदेश के आठ नगर निगमों और चार निकायों से कूड़े के पहाड़ हटाए जाएंगे। अमर उजाला ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सिलसिलेवार कूड़े के पहाड़ों का मुद्दा उठाया था।  शहरी विकास विभाग ने इस कचरे को हटाने के लिए कवायद शुरू की।

Amar Ujala Environment Series 75.63 crore released to remove mountains of garbage from 12 municipal bodies
money new - फोटो : istock

विस्तार
Follow Us

प्रदेश के आठ नगर निगमों और चार निकायों से कूड़े के पहाड़ (लीगेसी वेस्ट) हटाने को केंद्र से 75 करोड़ 63 लाख का बजट जारी हुआ है। शहरी विकास विभाग ने दो अन्य निकायों के लीगेसी वेस्ट हटाने को केंद्र को 2.66 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है।



दूसरी ओर, आरडीएफ वेस्ट के निपटारे के लिए शहरी विकास विभाग वेस्ट टू एनर्जी पॉलिसी में बदलाव करने जा रहा है। अमर उजाला ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सिलसिलेवार कूड़े के पहाड़ों का मुद्दा उठाया था। नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, रुड़की, काशीपुर, रुद्रपुर, कोटद्वार के क्षेत्रों में कूड़े के बड़े ढेर लगे हुए हैं। इनमें गाहे-बगाहे आग लगने के बाद जहरीला धुआं उठता है।


हल्द्वानी, दून सहित कई शहरों में इसको लेकर विरोध आंदोलन हुए। शहरी विकास विभाग ने इस कचरे को हटाने के लिए कवायद शुरू की। कुल 14 निकायों की डीपीआर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनाकर केंद्र को भेजी गई थी। इनमें से 12 की डीपीआर मंजूर होने के बाद 75.63 करोड़ का बजट जारी हो चुका है। इस बजट से तेजी से लीगेसी वेस्ट का निस्तारण किया जा रहा है।

इन निकायों के लिए जारी हुए 72.08 करोड़

नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, रुड़की, काशीपुर, रुद्रपुर, कोटद्वार।

इन निकायों के लिए जारी हुए 3.55 करोड़

नगर निगम श्रीनगर, नगर पालिका बाजपुर, नगर पालिका अल्मोड़ा, नगर पालिका सितारगंज।

इन निकायों के लिए 2.66 करोड़ का प्रस्ताव भेजा

नगर निगम रुद्रपुर (बचा हुआ 35 मीट्रिक टन लीगेसी वेस्ट) व नगर पालिका उत्तरकाशी।

ऐसे हटेंगे कूड़े के पहाड़

वर्षों से बने हुए कूड़े के पहाड़ में से बायो सॉइल और आरडीएफ वेस्ट को अलग-अलग किया जाता है। रिफ्यूज डेराइव्ड फ्यूल(आरडीएफ) वेस्ट को सोनीपत स्थित पांच मेगावाट के वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में भेजा जाएगा। जहां इस आरडीएफ से बिजली बनेगी। चूंकि बायो वेस्ट पहले से ही जमीन में मिल चुका है। लिहाजा, इस बायो सॉइल का इस्तेमाल लैंडफीलिंग के काम में लाया जाएगा।

ये भी पढ़ें...Uttarakhand:  अब Chat GPT बता रहा कितनी योजनाओं पर कितने प्रतिशत हुआ काम, अफसरों के लिए बन रहा कारगर

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहरों के लीगेसी वेस्ट के निपटारे को 14 डीपीआर केंद्र को भेजी गई थी। इनमें से 12 को 75.63 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। दो डीपीआर को मंजूरी मिलने का इंतजार है। हम आगामी कुछ महीनों में पूरा लीगेसी वेस्ट हटाने में कामयाब होंगे। -नवनीत पांडेय, निदेशक, शहरी विकास

 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें