दिल्ली से धनोल्टी घूमने जा रहे पर्यटकों की कार मसूरी से करीब छह किलोमीटर दूर किमोई खाले के पास 300 फीट गहरी खाई में जा समाई। हादसे में एक पांच माह के मासूम बच्चे और दो पुरुषों की मौत हो गई। जबकि कार सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
लंढौर कम्यूनिटी अस्पताल में महिलाओं का इलाज चल रहा है जहां उनकी हालत नाजुक है। मरने वाले दोनों पुरुष इन दोनों के पति थे। परिवार दिल्ली में विजय वासन कॉलोनी का रहने वाला था।
घटना गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। मसूरी से आगे धनौल्टी के रास्ते पर बाटाघाट टोल चौकी के पास पर्यटकों की कार संख्या एचआर 26 बीजी 1031 बेकाबू होकर तीन सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
कार में सवार पांच माह के अर्जुन और उसके पिता रिंकू मलिक (32) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जगबीर (33) ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।
इस हादसे में रिंकू की पत्नी नीलम और जगबीर की पत्नी सोनिका गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। कार गिरने की आवाज सुनते ही आस-पास के ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने लगे।
ग्रामीण चंद्र सिंह सजवाण ने तुरंत पुलिस को खबर दी। मौके पर एसएसआई राजेंद्र सिंह खोलिया और फायर सर्विस पहुंचे। 108 एंबुलेंस भी बुला ली गई। मद्द के लिए पुलिस ने आईटीबीपी को सूचना दी, लेकिन आईटीबीपी टीम काफी देर बाद आई। मौके पर उपजिलाधिकारी रामजीशरण शर्मा भी पहुंचे। पुलिस ने दिल्ली में परिवार के घरवालों को सूचना दे दी है।
मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर कई जगह पैराफिट्स न होने से लगातार हादसे हो रहे हैं। 3-4 साल में किमोई खाले के पास यह पांचवां हादसा है। ग्रामीणों ने बताया कि खाले में अभी तक कई जानें जा चुकी हैं। प्रमुख वजह सड़क किनारे पैराफिट्स न लगा होना है। खासकर महानगरों और मैदानी क्षेत्रों से आने वाले वाहन चालक सर्पाकार सड़कों पर धोखा खा जाते हैं।
दिल्ली से धनोल्टी घूमने जा रहे पर्यटकों की कार मसूरी से करीब छह किलोमीटर दूर किमोई खाले के पास 300 फीट गहरी खाई में जा समाई। हादसे में एक पांच माह के मासूम बच्चे और दो पुरुषों की मौत हो गई। जबकि कार सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
लंढौर कम्यूनिटी अस्पताल में महिलाओं का इलाज चल रहा है जहां उनकी हालत नाजुक है। मरने वाले दोनों पुरुष इन दोनों के पति थे। परिवार दिल्ली में विजय वासन कॉलोनी का रहने वाला था।
घटना गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। मसूरी से आगे धनौल्टी के रास्ते पर बाटाघाट टोल चौकी के पास पर्यटकों की कार संख्या एचआर 26 बीजी 1031 बेकाबू होकर तीन सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
कार में सवार पांच माह के अर्जुन और उसके पिता रिंकू मलिक (32) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जगबीर (33) ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।