न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पिथौरागढ़
Updated Thu, 09 Apr 2020 10:11 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर निर्माणाधीन बारहमासी मार्ग बृहस्पतिवार को भी नहीं खुल पाया। स्वांला-धौन के बीच सड़क पर भारी मलबा आने से मंगलवार रात नौ बजे से मार्ग बंद है। रास्ते में सेना के 12 वाहनों सहित 80 से ज्यादा वाहन फंसे हैं। 10 से ज्यादा वाहनों को चंपावत कोतवाली के पास रोका गया है। रुक-रुक कर पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने से सड़क को सुचारु करने में दिक्कत आ रही है। वहीं अब सब्जी व रसद सामग्री की आपूर्ति देवीधुरा होते हुए की जा रही है।
मलबा हटाने में जेसीबी व पोकलैंड मशीनें लगी हुई हैं, मगर लगातार मलबा गिरने से मार्ग खोलने में भारी दिक्कत आ रही है। रास्ते में फंसे वाहन चालक व अन्य लोगों को प्रशासन की ओर से भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के लोहाघाट के ईई एलडी मथेला का कहना है कि मार्ग खोलने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कहा कि पहाड़ी से पत्थरों के गिरने से काम में व्यवधान हो रहा है।
गंगोत्री हाईवे गुुरुवार को सातवें दिन सुचारू हो सका। भूस्खलन का सिलसिला थमने पर हाईवे पर जमा मलबा हटाकर यातायात बहाल किया गया। धरासू में भारी भूस्खलन से अवरुद्ध गंगोत्री हाईवे पर छठे दिन भी यातायात बहाल नहीं हो पाया था। बीआरओ ने इस हिस्से में वैकल्पिक सड़क तैयार कर यहां फंसे वाहनों को पास कराया था। वैकल्पिक सड़क को सभी वाहनों की आवाजाही लायक तैयार किया जा रहा था।
बीते शुक्रवार को धरासू के पास भारी भूस्खलन के कारण गंगोत्री हाईवे अवरुद्ध हो गया था। हाईवे अवरुद्ध होने से जिला मुख्यालय की लाइफ लाइन प्रभावित होने पर बीआरओ ने यहां एबीसीआई कंपनी के माध्यम से वैकल्पिक सड़क तैयार कराई।
धरासू थाने के पास से गंगा भागीरथी में ह्यूम पाइप डालकर पावर हाउस रोड तक चार सौ मीटर लंबी वैकल्पिक सड़क बुधवार को तैयार हुई। वैकल्पिक सड़क से बीते छह दिनों से फंसे लोडेड ट्रक पार कराए गए।
सार
- स्वांला-धौन के बीच मलबा आने से मंगलवार रात से बंद
- 80 वाहन फंसे, देवीधुरा के रास्ते भेजी जा रही सब्जी-रसद सामग्री
विस्तार
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर निर्माणाधीन बारहमासी मार्ग बृहस्पतिवार को भी नहीं खुल पाया। स्वांला-धौन के बीच सड़क पर भारी मलबा आने से मंगलवार रात नौ बजे से मार्ग बंद है। रास्ते में सेना के 12 वाहनों सहित 80 से ज्यादा वाहन फंसे हैं। 10 से ज्यादा वाहनों को चंपावत कोतवाली के पास रोका गया है। रुक-रुक कर पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने से सड़क को सुचारु करने में दिक्कत आ रही है। वहीं अब सब्जी व रसद सामग्री की आपूर्ति देवीधुरा होते हुए की जा रही है।
मलबा हटाने में जेसीबी व पोकलैंड मशीनें लगी हुई हैं, मगर लगातार मलबा गिरने से मार्ग खोलने में भारी दिक्कत आ रही है। रास्ते में फंसे वाहन चालक व अन्य लोगों को प्रशासन की ओर से भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के लोहाघाट के ईई एलडी मथेला का कहना है कि मार्ग खोलने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कहा कि पहाड़ी से पत्थरों के गिरने से काम में व्यवधान हो रहा है।
सातवें दिन खुला गंगोत्री हाईवे
गंगोत्री हाईवे गुुरुवार को सातवें दिन सुचारू हो सका। भूस्खलन का सिलसिला थमने पर हाईवे पर जमा मलबा हटाकर यातायात बहाल किया गया। धरासू में भारी भूस्खलन से अवरुद्ध गंगोत्री हाईवे पर छठे दिन भी यातायात बहाल नहीं हो पाया था। बीआरओ ने इस हिस्से में वैकल्पिक सड़क तैयार कर यहां फंसे वाहनों को पास कराया था। वैकल्पिक सड़क को सभी वाहनों की आवाजाही लायक तैयार किया जा रहा था।
बीते शुक्रवार को धरासू के पास भारी भूस्खलन के कारण गंगोत्री हाईवे अवरुद्ध हो गया था। हाईवे अवरुद्ध होने से जिला मुख्यालय की लाइफ लाइन प्रभावित होने पर बीआरओ ने यहां एबीसीआई कंपनी के माध्यम से वैकल्पिक सड़क तैयार कराई।
धरासू थाने के पास से गंगा भागीरथी में ह्यूम पाइप डालकर पावर हाउस रोड तक चार सौ मीटर लंबी वैकल्पिक सड़क बुधवार को तैयार हुई। वैकल्पिक सड़क से बीते छह दिनों से फंसे लोडेड ट्रक पार कराए गए।