{"_id":"5ce99e3bbdec22073073e9f9","slug":"15588143174-dehradun-news119","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0915\u0930\u094d\u092e\u091a\u093e\u0930\u093f\u092f\u094b\u0902 \u0915\u0947 \u0906\u0917\u0947 \u091d\u0941\u0915\u093e \u092a\u094d\u0930\u092c\u0902\u0927\u0928, \u091c\u0932\u094d\u0926 \u091c\u093e\u0930\u0940 \u0939\u094b\u0917\u093e \u0935\u0947\u0924\u0928","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
कर्मचारियों के आगे झुका प्रबंधन, जल्द जारी होगा वेतन
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
कर्मचारियों के आगे झुका प्रबंधन, जल्द जारी होगा वेतन
ब्यूरो/अमर उजाला
देहरादून। परिवहन निगम वेतन को लेकर कर्मचारियों की मांग के आगे झुक गया है। उसने जल्द वेतन जारी करने का आश्वासन दिया। महाप्रबंधक संचालन ने मार्च का वेतन 27 मई तक जारी करने का आश्वासन दिया है। वहीं, मंडलीय प्रबंधक संचालन ने अप्रैल का वेतन तीन जून से देने की बात कही है। जिसके बाद उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन ने तीन जून तक के लिए आंदोलन स्थगित कर दिया है। वहीं, इसके बाद भी वेतन का भुगतान नहीं होने पर चार जून से आंदोलन की चेतावनी दी है।
शनिवार को यूनियन से वार्ता के बाद परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन की ओर से आदेश जारी किए गए, जिसमें उन्होंने कर्मचारियों का मार्च का वेतन 27 मई तक जारी किए जाने की बात कही है। वहीं, मंडलीय प्रबंधक संचालन पवन मेहरा ने अप्रैल का वेतन तीन जून तक कराने का आश्वासन दिया है। दोनों अधिकारियों ने यूनियन से कार्य बहिष्कार नहीं करने की अपील की है। उनका कहना था कि यात्रा सीजन होने के चलते कर्मचारियों को कार्य बहिष्कार नहीं करना चाहिए। इससे पहले यूनियन ने गांधी रोड कार्यालय पर बैठक कर अपना आंदोलन तीन जून तक के लिए स्थगित कर दिया। कहा कि अगर तीन तक वेतन का भुगतान नहीं होता है तो चार जून से आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर प्रांतीय महामंत्री रविनंदन कुमार, भोला जोशी, हरि सिंह, विपिन वालिया, रमेश प्रसाद, मोहन सिंह रावत, बालेश कुमार, आनंदपाल, अरविंद कुमार, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।
कर्मचारियों के आगे झुका प्रबंधन, जल्द जारी होगा वेतन
ब्यूरो/अमर उजाला
देहरादून। परिवहन निगम वेतन को लेकर कर्मचारियों की मांग के आगे झुक गया है। उसने जल्द वेतन जारी करने का आश्वासन दिया। महाप्रबंधक संचालन ने मार्च का वेतन 27 मई तक जारी करने का आश्वासन दिया है। वहीं, मंडलीय प्रबंधक संचालन ने अप्रैल का वेतन तीन जून से देने की बात कही है। जिसके बाद उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन ने तीन जून तक के लिए आंदोलन स्थगित कर दिया है। वहीं, इसके बाद भी वेतन का भुगतान नहीं होने पर चार जून से आंदोलन की चेतावनी दी है।
शनिवार को यूनियन से वार्ता के बाद परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन की ओर से आदेश जारी किए गए, जिसमें उन्होंने कर्मचारियों का मार्च का वेतन 27 मई तक जारी किए जाने की बात कही है। वहीं, मंडलीय प्रबंधक संचालन पवन मेहरा ने अप्रैल का वेतन तीन जून तक कराने का आश्वासन दिया है। दोनों अधिकारियों ने यूनियन से कार्य बहिष्कार नहीं करने की अपील की है। उनका कहना था कि यात्रा सीजन होने के चलते कर्मचारियों को कार्य बहिष्कार नहीं करना चाहिए। इससे पहले यूनियन ने गांधी रोड कार्यालय पर बैठक कर अपना आंदोलन तीन जून तक के लिए स्थगित कर दिया। कहा कि अगर तीन तक वेतन का भुगतान नहीं होता है तो चार जून से आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर प्रांतीय महामंत्री रविनंदन कुमार, भोला जोशी, हरि सिंह, विपिन वालिया, रमेश प्रसाद, मोहन सिंह रावत, बालेश कुमार, आनंदपाल, अरविंद कुमार, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।