ब्यूरो/अमर उजाला, विकासनगर।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़ में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में प्रधानाचार्य उदयराज सिंह चौहान ने अभिभावकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास के लिए यह संगोष्ठी जरूरी है।
संगोष्ठी में सभी के बीच विचार-विमर्श होता है। साथ ही बेहतरी की दिशा में हम सकारात्मक पहल करते हैं। संगोष्ठी में अभिभावकों ने बच्चों के विकास समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की। संगोष्ठी में प्रधानाचार्य ने विकासात्मक बिंदुओं से अवगत कराया। अभिभावक हरीश चंद्र तिवारी ने कहा कि चातुर्दिक विकास सही में सभी के सहयोग से ही संभव हो पाता है। उन्होंने कहा कि विद्या भारती से जुड़े शिक्षण संस्थान युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों को विद्यालय के साथ संवाद स्थापित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रगति के साथ ही शिक्षकों से बच्चों की कमजोरियों को भी साझा किया जाना जरूरी है। इससे शिक्षक बच्चों की कमियों और खूबियों को जानकर उसे शिक्षा दे सके।
इस दौरान अयोध्या प्रसाद भट्ट, प्रेमचंद्र जैन, महेश चंद्र पाठक, गुलजार सिंह, विकास नागर, विमलेश त्यागी आदि मौजूद रहे।