कॉमन सर्विस सेंटर से जुड़ीं परिवहन की 13 सेवाएं
ब्यूरो/अमर उजाला
देहरादून। परिवहन विभाग की 13 विभिन्न सेवाओं को कॉमन सर्विस सेंटर से जोड़ दिया गया है। इस सेवा को वाहन-4 सॉफ्टवेयर से जोड़ा गया है। जल्द ही सारथी सॉफ्टवेयर को भी इससे जोड़ा जाएगा। ऐसा होने के बाद आवेदक घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर ऑनलाइन टेस्ट दे सकेंगे। आरटीओ कार्यालय के बाहर मौजूद आधार सेंटर को कॉमन सर्विस सेंटर बनाया गया है, जहां आवेदक को सेवा के बदले केवल 30 रुपये शुल्क देना होगा। मौजूदा समय में आवेदकों से साइबर कैफे संचालक मनमाना शुल्क वसूलते हैं।
परिवहन विभाग की ओर से पिछले वर्ष के अंत में 13 विभिन्न सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया था। जिसे वाहन-4 सॉफ्टवेयर से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही थी, जो अब पूरी हो गई है। इसके चलते अब आवेदक घर बैठे वाहन संबंधी सेवाओं को लाभ ले सकेंगे। वहीं, जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वह कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये आवेदन कर सकेंगे। इसके बदले में उन्हें केवल 30 रुपये शुल्क देना होगा। दून में छह कॉमन सर्विस सेंटर हैं, जहां आवेदक इसका लाभ उठा सकेंगे। आरटीओ के बाहर स्थित आधार सेंटर को कॉमन सर्विस सेंटर बनाया गया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही सारथी साफ्टवेयर को भी इससे जोड़ा जाएगा, ताकि आवेदक लाइसेंस संबंधी सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकें। पूरे प्रदेश में 6200 कॉमन सर्विस सेंटर हैं, जबकि देहरादून में छह सेंटरों के जरिये आवेदक इसका लाभ ले सकेंगे।
----
कॉमन सर्विस सेंटर से जोड़ी गई ये सेवाएं
अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करना, फिटनेस सर्टिफिकेट, डुप्लीकेट फिटनेस सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन रिन्यू, वाहन अल्टरेशन, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी), माल भाड़ा वाहन का नया परमिट, वाहन का स्वामित्व हस्तांतरण, डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, आवास-कार्यालय पता परिवर्तन, एचपीए (लोन) को जुड़वाना, एचपीए (लोन) को हटवाना, एचपीए (लोन) का विस्तारीकरण।
---
परिवहन विभाग की 13 सेवाओं को कॉमन सर्विस सेंटर से जोड़ दिया गया है। वाहन-4 साफ्टवेयर के इससे जुड़ने से लोग घर बैठे या कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये वाहन संबंधी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। एक महीने के भीतर सारथी सॉफ्टवेयर को भी इससे जोड़ दिया जाएगा।
- अरविंद पांडेय, एआरटीओ देहरादून