Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Yashasvi Jaiswal becomes joint fastest indian to score 1000 runs in first class cricket
{"_id":"63306151da2f7578ad234dbc","slug":"yashasvi-jaiswal-becomes-joint-fastest-indian-to-score-1000-runs-in-first-class-cricket","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने हासिल की खास उपलब्धि, अमोल मजूमदार-रूसी मोदी के क्लब में शामिल हुए","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने हासिल की खास उपलब्धि, अमोल मजूमदार-रूसी मोदी के क्लब में शामिल हुए
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोयम्बटूर
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sun, 25 Sep 2022 07:49 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 265 रन की शानदार पारी खेली और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अब उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यशस्वी ने दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच में दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ दूसरी पारी में 265 रन बनाए और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जायसवाल प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अमोल मजूमदार और रूसी मोदी के रिकॉर्ड की बराबरी की है।
रूसी मोदी और अमोल मजूमदार ने 13 प्रथम श्रेणी पारियों में एक हजार रन बनाए थे। अब जायसवाल ने भी इतनी ही पारियों में एक हजार रन का आंकड़ा छुआ है। वह तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 13 पारियों में एक हजार रन का आंकड़ा छुआ है।
यशस्वी की पारी के चलते पश्चिमी क्षेत्र की बड़ी जीत
फाइनल मैच में पश्चिमी क्षेत्र की टीम पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाई थी और 270 रन का स्कोर बनाया था। विकेटकीपर हेत पटेल ने 98 रन की पारी खेली थी और जयदेव उनादकट ने 47 रन बनाए थे। इसके अलावा कोई खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया था। दक्षिण क्षेत्र के साई किशोर ने पांच विकेट लिए थे। इसके जवाब में दक्षिण क्षेत्र ने इंद्रजीत के 118 और कृष्णप्पा गौतम के 43 रन की पारी के चलते 327 रन का स्कोर बनाया। उनादकट ने चार और सेठ ने तीन विकेट लिए।
पहली पारी के आधार पर दक्षिण क्षेत्र के पास 57 रन की बढ़त थी। इसके बाद यशस्वी ने दूसरी पारी में कमाल किया। उन्होंने 265 रन जड़ दिए। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 71, सरफराज खान ने 127 और हेत पटेल ने 51 रन की पारी खेल अपनी टीम का स्कोर 585 तक पहुंचाया। दक्षिण क्षेत्र के सामने 529 रन का लक्ष्य था और यह टीम 234 रन पर सिमट गई। सिर्फ रवि तेजा ने ही लड़ने का जज्बा दिखाया। उन्होंने 53 रन बनाए। शम्स मुलानी ने चार विकेट लिए और पश्चिम क्षेत्र ने मैच 294 रन से जीत लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।