भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है। इस दौरे में दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 खेलने हैं। भारत में सभी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से हुआ है। भारतीय लड़कियों ने मेहमान टीम के खिलाड़ियों की आरती उतारी और उन्हें तिलक लगाकर माला भी पहनाई। इस दौरान सभी लड़कियां पारंपरिक साड़ी में थीं। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं और उनके लिए भारतीय रीति-रिवाज बहुत नए नहीं हैं। आईपीएल के दौरान सभी विदेशी खिलाड़ियों को भारत की संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलता है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 28 सितंबर को होगी। पहला मैच तिरवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच दो अक्तूबर को गुवाहाटी और तीसरा मैच चार अक्तूबर को इंदौर में खेला जाएगा।
वनडे सीरीज की शुरुआत छह अक्तूबर से होगी। पहला मैच लखनऊ में होगा। वहीं, दूसरा मैच नौ अक्तूबर को रांची और तीसरा मैच 11 अक्तूबर को दिल्ली में होगा। हालांकि, वनडे में भारत के मुख्य खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। टी20 विश्व कप में शामिल भारतीय खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया जाएगा और शिखर धवन की कप्तानी में युवा खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे।
दक्षिण अफ्रीकी टीम भी इस सीरीज में विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगी। तेम्बा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन किया है और टी20 विश्व कप में इस बार यह टीम बड़ी टीमों को हरा सकती है। हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।