{"_id":"63831e9a1c72794921556dd8","slug":"umran-malik-father-says-it-is-good-that-his-son-did-not-played-t20-world-cup-2022","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Umran Malik: उमरान मलिक के पिता बोले- लोग कह रहे थे विश्व कप नहीं खेला, हम कहते हैं अच्छा हुआ जो नहीं खेला","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Umran Malik: उमरान मलिक के पिता बोले- लोग कह रहे थे विश्व कप नहीं खेला, हम कहते हैं अच्छा हुआ जो नहीं खेला
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sun, 27 Nov 2022 01:53 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
उमरान मलिक को टी20 विश्व कप टीम में शामिल नहीं करने पर कई दिग्गजों ने नाराजगी जताई थी। हालांकि, उनके पिता का कहना है कि यह अच्छी बात है कि उनका बेटा विश्व कप नहीं खेला।
युवा उमरान मलिक ने 2022 के आईपीएल के दौरान अपनी गति और विकेट लेने की क्षमता से दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गजों को प्रभावित किया। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने की बात होने लगी। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत भी की, लेकिन उमरान को टी20 विश्व कप खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने उन्हें विश्व कप टीम में शामिल नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई थी, लेकिन उमरान के पिता ने कहा कि यह अच्छा है कि उमरान विश्व कप नहीं खेले।
वसीम अकरम और वकार यूस जैसे दिग्गजों का कहना था कि उमरान को टी20 विश्व कप में नहीं खिलाना भारतीय चयनकर्ताओं की गलती है। हालांकि, उमरान के पिता मानते हैं कि टी20 विश्व कप न खेलना उमरान के हित में है।
उमरान अभी सीख रहे हैं
उमरान के पिता अब्दुल राशिद ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा “देखिए जनाब… लोग कह रहे हैं न, की वर्ल्ड कप नहीं खेला, लेकिन हम कहते हैं कि अच्छा हुआ जो नहीं खेला। जो जब होना रहता है वही होता है! आपको किसी भी चीज के पीछे भागने की जरूरत नहीं है। बच्चा सीखने के चरण में है। वह अनुभवी लोगों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करता है। वह वहां जाएगा और उनसे सीखेगा। आपको जल्दी करने की जरूरत नहीं है। बड़े खिलाड़ी जो पहले से ही हैं, वे बहुत अच्छा कर रहे हैं जबकि अन्य खिलाड़ियों को मौका तभी मिलता है, जव वे प्रभावित करते हैं।”
उमरान ने पिछले हफ्ते की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अपना पहला वनडे मैच खेला। इस मुकाबले में उन्होंने दो विकेट लिए और अपनी गति से कीवी बल्लेबाजों काफी परेशान किया, लेकिन रन रोकने में नाकाम रहे।
उमरान ने पिता ने कहा “मैंने उसकी मां से कहा कि उमर उसे (विलियम्सन को) नेट्स में गेंदबाजी करता था और अब वे एक-दूसरे का सामना कर रहे हैं। आगे उस्ताद है तो पिछे चेला। मुझे उन्हें देखकर बहुत अच्छा लगा।”
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।