फाइनल मैच में बांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल गजब के किस्मतवाले रहे और उन्हें 6 गेंदों के अंदर 2 अलग-अलग तरह का जीवनदान मिला।
तेज बारिश और तूफान के बाद जब एशिया कप का फाइनल शुरू हुआ तो बांग्लादेश ने तेज शुरुआत की लेकिन उसके सलामी बल्लेबाज के साथ जो हुआ उसे देखकर यही कह सकते हैं कि उसकी किस्मत जबर्दस्त थी।
मीरपुर में खिताबी जंग में भारत से पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद बांग्ला पारी की शुरुआत करने तमीम इकबाल और सौम्य सरकार क्रीज पर आए। दोनों ने उपयोगी शुरुआत की लेकिन सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के साथ 6 गेंदों में जो कुछ हुआ उसके लिए वह काफी दिन तक ऊपरवाले की शुक्रिया अदा करते रहेंगे।
पारी का तीसरा ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह डाल रहे थे और पांचवीं गेंद पर सौम्य ने मिड-ऑन की दिशा में शॉट खेला और पहला रन लेने के बाद तेजी से दूसरा रन लेने के लिए दौड़ पड़े लेकिन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर तमीम रन आउट से बच गए। तमीम के क्रीज के अंदर पहुंचने से पहले हार्दिक पांड्या ने विकेट की ओर थ्रो किया लेकिन वो विकेट पर न लगकर बल्लेबाज के पैर से टकरा गई और वह रन आउट से बच गए।
रन आउट से बचने के बाद तमीम अगले ओवर में गंभीर रुप से घायल होते-होते बच गए। हुआ यह कि चौथे ओवर (आशीष नेहरा) की चौथी गेंद पर जब सौम्य ने लॉग ऑन की दिशा में करारा प्रहार किया और यह गेंद जमीन सी 2-3 फिट ऊपर हवा में थी और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े तमीम ने गेंद को अपनी ओर आता देखकर काफी झुकने की कोशिश की और गेंद पीठ से कुछ इंच ऊपर से चली गई।
इस गेंद पर काफी तेजी से प्रहार किया गया था। अगर यह गेंद उनके शरीर पर लग जाती तो वह घायल हो सकते थे लेकिन वह खुशकिस्मत थे कि गेंद उनके शरीर से ऊपर चली गई और उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ।
हालांकि विकेट और चोट से दो जीवनदान पाने के बाद भी वह क्रीज पर लंबे समय नहीं रूक सके और पांचवें ओवर में बुमराह की चौथी गेंद पर कैच आउट हो गए। सौम्य के 14 रन बनाने के बाद तमीम 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
फाइनल मैच में बांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल गजब के किस्मतवाले रहे और उन्हें 6 गेंदों के अंदर 2 अलग-अलग तरह का जीवनदान मिला।
तेज बारिश और तूफान के बाद जब एशिया कप का फाइनल शुरू हुआ तो बांग्लादेश ने तेज शुरुआत की लेकिन उसके सलामी बल्लेबाज के साथ जो हुआ उसे देखकर यही कह सकते हैं कि उसकी किस्मत जबर्दस्त थी।
मीरपुर में खिताबी जंग में भारत से पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद बांग्ला पारी की शुरुआत करने तमीम इकबाल और सौम्य सरकार क्रीज पर आए। दोनों ने उपयोगी शुरुआत की लेकिन सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के साथ 6 गेंदों में जो कुछ हुआ उसके लिए वह काफी दिन तक ऊपरवाले की शुक्रिया अदा करते रहेंगे।
पारी का तीसरा ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह डाल रहे थे और पांचवीं गेंद पर सौम्य ने मिड-ऑन की दिशा में शॉट खेला और पहला रन लेने के बाद तेजी से दूसरा रन लेने के लिए दौड़ पड़े लेकिन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर तमीम रन आउट से बच गए। तमीम के क्रीज के अंदर पहुंचने से पहले हार्दिक पांड्या ने विकेट की ओर थ्रो किया लेकिन वो विकेट पर न लगकर बल्लेबाज के पैर से टकरा गई और वह रन आउट से बच गए।