अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में दो खिलाड़ियों को डेब्यू करवाया। पहले टी. नटराजन तो दूसरे वाशिंगटन सुंदर। ऑस्ट्रेलिया में बतौर नेट गेंदबाज आए तेज गेंदबाज थंगारासु नटराजन शुक्रवार को एक ही दौरे पर तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए।