Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Suryakumar yadav gets career best ranking in T20 with total of 895 rating points
{"_id":"637de61d1c72794921556c26","slug":"suryakumar-yadav-gets-career-best-ranking-in-t20-with-total-of-895-rating-points","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ICC T20 Ranking: सूर्यकुमार ने पहली बार टी20 रैंकिंग में हासिल किए 895 अंक, मोहम्मद रिजवान से 54 प्वाइंट आगे","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
ICC T20 Ranking: सूर्यकुमार ने पहली बार टी20 रैंकिंग में हासिल किए 895 अंक, मोहम्मद रिजवान से 54 प्वाइंट आगे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Wed, 23 Nov 2022 03:28 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शतकीय पारी खेली थी और इसका फायदा उन्हें टी20 रैंकिंग में मिला है। सूर्या ने पहले स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।
सूर्यकुमार यादव शतक लगाने के बाद
- फोटो : सोशल मीडिया
आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की बादशाहत कायम है। वह आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भी पहले स्थान पर बने हुए हैं। टी20 विश्व कप में 239 रन बनाने वाले सूर्यकुमार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा 124 रन बनाए और सिर्फ एक बार आउट हुए। दूसरे मैच में उन्होंने नाबाद 111 रन बनाए और अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 895 अंक हासिल कर लिए थे। हालांकि, अगले मैच में वह 13 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए और उन्हें पांच अंक का नुकसान हुआ।
फिलहाल सूर्यकुमार यादव 890 अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार है। वह दूसरे स्थान पर मौजूद मोहम्मद रिजवान से 54 अंक आगे हैं, जिनके पासस 836 रेटिंग प्वाइंट हैं। न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे ने दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी और बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए वह तीसरे स्थान पर आ गए हैं। कॉन्वे के पास 788 अंक हैं। वहीं, चौथे स्थान पर मौजूद बाबर के पास 778 अंक हैं।
भारत के ईशान किशन को भी अच्छी बल्लेबाजी का फायदा मिला है और 10 पायदान के सुधार के साथ वह 33वें स्थान पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को भी एक पायदान का फायदा हुआ है और वह सातवें स्थान पर आ गए हैं, जबकि ग्लेन फिलिप्स पांच स्थान के सुधार के साथ 35वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन भारत के भुवनेश्वर कुमार दो स्थान के फायदे के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के टिम साउदी को भी दो स्थान का फायदा हुआ है और वह 14वें स्थान पर आ गए हैं। साउदी ने इस सीरीज के दूसरे मैच में हैट्रिक ली थी।
वनडे रैंकिंग में वॉर्नर-हेड को फायदा
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने कमाल की बल्लेबाजी की और दोनों को आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है। वॉर्नर एक स्थान ऊपर पांचवें पायदान पर आ गए हैं। वहीं, स्टीव स्मिथ को तीन स्थान का फायदा हुआ है और वह सातवें स्थान पर आ गए हैं। वहीं, सीरीज में 240 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड 12 स्थान के फायदे के साथ 30वें स्थान पर आ गए हैं।
गेंदबाजी में मिशेल स्टार्क को चार पायदान का फायदा हुआ है और वह चौथे स्थान पर आ गए हैं। वहीं, स्पिन गेंदबाज एडम जंपा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है। वह 655 अंक के साथ सातवें स्थान पर आ गए हैं। इस सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए थे और उन्हें आठ स्थान का फायदा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।