{"_id":"644e5130c44ee57b4701f599","slug":"rohit-sharma-birthday-yuzvendra-chahal-stole-ritika-sajdeh-caption-see-dhanashree-s-reaction-ipl-2023-2023-04-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rohit Sharma Birthday: चहल ने रितिका का कैप्शन चुराया, रोहित को ऐसे किया बर्थडे विश, देखें धनश्री का रिएक्शन","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Rohit Sharma Birthday: चहल ने रितिका का कैप्शन चुराया, रोहित को ऐसे किया बर्थडे विश, देखें धनश्री का रिएक्शन
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 30 Apr 2023 04:59 PM IST
टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आज 36 साल के हो गए। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज ने अब तक अपनी बैटिंग से पूरी दुनिया को खूब एंटरटेन किया है। आज उनके 36वें जन्मदिन के अवसर पर फैंस और साथी क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें बर्थडे विश किया। हालांकि, इस बीच एक बर्थडे विश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल का रोहित के लिए पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। रोहित और चहल के बीच गहरी दोस्ती है और ऑन-फील्ड भी वह अपनी दोस्ती को जगजाहिर करते रहते हैं।
चहल ने रोहित के लिए पोस्ट करते हुए लिखा- पुरी दुनिया में मेरे सबसे प्यारे भाई को हैप्पी बर्थडे। मेरे गाइडिंग लाइट, मेरे सबसे अच्छे दोस्त और वह इंसान जो मुझे पुरी दुनिया में सबसे ज्यादा हंसाता है, उसे हैप्पी बर्थडे। हैप्पी बर्थडे रोहिता शर्मा...सीसी:- रितिका भाभी।
दरअसल, रोहित की पत्नी रितिका ने भी उनके लिए कुछ ऐसा ही पोस्ट किया था। रितिका ने रोहित और समायरा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था- पूरी दुनिया में मेरे सबसे पसंदीदा लड़के को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मेरे गाइडिंग लाइट, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, वह व्यक्ति जो मुझे दुनिया में किसी और से ज्यादा हंसाता है और मेरे ट्रैवल पार्टनर, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।
इसके बाद युजवेंद्र चहल ने इसी पोस्ट के शब्दों को एडिट कर शेयर कर दिया और रितिका पर चुटकी ली। चहल के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए रितिका ने लिखा- आप मेरे पति को पहले ही चुरा चुके हैं, इसलिए आप अब मेरे कैप्शन को भी चुरा सकते हैं। इस कमेंट पर धनश्री ने भी रिएक्ट किया और खूब हंसने वाला इमोजी बनाया। रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू 2007 में किया था। पहले वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे, लेकिन 2013 चैंपियंस ट्रॉफी ने उनकी किस्मत बदल दी। उन्हें शिखर धवन के साथ ओपनिंग का मौका मिला और पांच मैचों में 35.40 की औसत से 177 रन बनाए।
रोहित वनडे में मौजूदा समय के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक हैं। अब तक उन्होंने 243 वनडे में 48.63 की औसत से 9825 रन हैं। उनके नाम 30 शतक और 48 अर्धशतक हैं। 264 रन वनडे में उनका बेस्ट स्कोर है। यह वनडे क्रिकेट में भी किसी बल्लेबाज का बेस्ट स्कोर है। रोहित वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले भी इकलौते बल्लेबाज हैं। रोहित वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 15वें नंबर पर हैं, वहीं, भारतीयों में वह छठे स्थान पर हैं। उनसे ज्यादा रन वनडे में महेंद्र सिंह धोनी (10,599 रन), राहुल द्रविड़ (10,768 रन), सौरव गांगुली (11,221 रन), विराट कोहली (12,898 रन) और सचिन तेंदुलकर (18,426 रन) हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।