Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Indian Captain Hardik Pandya said he is Disappointed with T20 WC, have to cope like professionals
{"_id":"6374656be6009e69424f4fee","slug":"indian-captain-hardik-pandya-said-he-is-disappointed-with-t20-wc-have-to-cope-like-professionals","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ: टी20 सीरीज से पहले बोले कप्तान हार्दिक- विश्व कप में मिली हार से निराश, लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ: टी20 सीरीज से पहले बोले कप्तान हार्दिक- विश्व कप में मिली हार से निराश, लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वेलिंगटन
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Wed, 16 Nov 2022 10:05 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार कर बाहर हो गई थी। विश्व कप में हार के बाद टीम इंडिया पहली सीरीज न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी।
भारतीय कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का कहना है कि वह टी20 विश्व कप में भारत के प्रदर्शन से निराश हैं, लेकिन टीम को इससे आगे बढ़ने की जरूरत है। हार्दिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का कप्तान बनाया गया है। यह सीरीज शुरू होने से पहले हार्दिक ने कहा कि टीम इंडिया को अपनी हार भी सफलता की तरह लेने की जरूरत है।
हार्दिक ने कहा कि हम पेशेवर खिलाड़ी हैं और हमें इस हार को भी उसी तरह लेने की जरूरत है, जैसे हम अपने सफलता को लेते हैं। इसे स्वीकार करते हुए हमें आगे बढ़ जाना चाहिए। जैसा हम मैच जीतने पर करते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज शुक्रवार से शुरू हो रही है। इससे पहले हार्दिक ने कहा कि टी20 विश्व कप 2024 के लिए रोडमैप शुरू हो गया है, लेकिन फिलहाल टीम का पूरा ध्यान न्यूजीलैंड दौरे पर है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड पिछले कुछ वर्षों में शानदार टीम रही है। हार्दिक ने कहा, "उन्होंने हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है और एक टीम के रूप में आपको चुनौती दी है।" हार्दिक ने कहा कि इस सीरीज में युवाओं के पास टीम में अपनी काबिलियत साबित करने और बेहतरीन प्रदर्शन करने का शानदार मौका होगा।
टीम इंडिया स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन में अभ्यास करेगी। न्यूजीलैंड दौरे में भारत को 18 से 30 नवंबर के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।