भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को मोहाली के आई एस बिन्द्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य रखा है। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कप्तान क्विंटन डी कॉक ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों में 8 चौके की मदद से सर्वाधिक 52 रन बनाए।