भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला डबलिन में मंगलवार (28 जून) को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच को सात विकेट से अपने नाम किया था। बारिश ने पहले मुकाबले में खलल डाला था। तब मैच 20 ओवर की जगह 12 ओवर का हुआ था। अब क्रिकेट प्रशंसकों की नजर दूसरे टी20 मैच के दौरान मौसम पर है।
पिछले मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि बारिश के कारण मैच रद्द हो जाएगा, लेकिन सही समय पर मौसम साफ हो गया और 12-12 ओवर का मैच हुआ। आज सीरीज के दूसरे और अंतिम मैच के लिए डबलिन में मौसम का पूर्वानुमान फिर से कुछ ऐसा है जिस पर प्रशंसकों की नजर है। खुशी की बात यह है कि मैच के दौरान बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है।
डबलिन में मौसम का पूर्वानुमान
भारतीय समय |
तापमान |
बारिश होने की संभावना |
रात 8:30 बजे |
18° सेल्सियस |
10 फीसदी |
रात 9:30 बजे |
18° सेल्सियस |
10 फीसदी |
रात 10:30 बजे |
18° सेल्सियस |
10 फीसदी |
रात 11:30 बजे |
17° सेल्सियस |
10 फीसदी |
रात 12:30 बजे |
17° सेल्सियस |
22 फीसदी |
पिछला मैच बारिश की वजह से मैच लगभग ढाई घंटे बाद शुरू हुआ था। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में चार विकेट गंवाकर 108 रन बनाए। हैरी टेक्टर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 64 रन बनाए।
जवाब में भारतीय टीम ने 9.2 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बनाकर मैच जीत लिया। दीपक हुड्डा 29 गेंदों पर 47 रन और दिनेश कार्तिक चार गेंदों पर पांच रन बनाकर नाबाद रहे थे। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ 1-0 की अजेय बढ़त ले ली थी।
दूसरे टी20 के लिए संभावित प्लेइंग-11
भारत: राहुल त्रिपाठी/संजू सैमसन, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान/अर्शदीप सिंह/हर्षल पटेल, उमरान मलिक।
आयरलैंड: एंड्रयू बलबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), एंडी मैकब्राइन, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडेयर, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल और कोनोर ओल्फर्ट।
विस्तार
भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला डबलिन में मंगलवार (28 जून) को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच को सात विकेट से अपने नाम किया था। बारिश ने पहले मुकाबले में खलल डाला था। तब मैच 20 ओवर की जगह 12 ओवर का हुआ था। अब क्रिकेट प्रशंसकों की नजर दूसरे टी20 मैच के दौरान मौसम पर है।
पिछले मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि बारिश के कारण मैच रद्द हो जाएगा, लेकिन सही समय पर मौसम साफ हो गया और 12-12 ओवर का मैच हुआ। आज सीरीज के दूसरे और अंतिम मैच के लिए डबलिन में मौसम का पूर्वानुमान फिर से कुछ ऐसा है जिस पर प्रशंसकों की नजर है। खुशी की बात यह है कि मैच के दौरान बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है।