पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
भारत ए ने दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। न्यूजीलैंड के लिंकन में चल रहे मैच के तीसरे दिन शुभमन गिल (107) की नाबाद शतकीय पारी से भारत ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ एक विकेट पर 234 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर गिल के साथ चेतेश्वर पुजारा 52 रन बनाकर क्रीज पर थे। यह दोनों दूसरे विकेट के लिए 123 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं।
गिल ने हनुमा विहारी (59) के साथ पहले विकेट के लिए 111 रन जोड़े। पिछले मैच में नाबाद दोहरा शतक जड़ने वाले गिल 153 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। पुजारा 99 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ चके हैं। न्यूजीलैंड ए ने नौ विकेट पर 390 रन बनाकर पारी घोषित की थी। बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल नहीं हो सका था।
सार
- शुभमन और चेतेश्वर दूसरे विकेट के लिए कर चुके हैं 123 रन की अटूट साझेदारी
- न्यूजीलैंड ए के खिलाफ इंडिया ए की स्थिति मजबूत
विस्तार
भारत ए ने दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। न्यूजीलैंड के लिंकन में चल रहे मैच के तीसरे दिन शुभमन गिल (107) की नाबाद शतकीय पारी से भारत ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ एक विकेट पर 234 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर गिल के साथ चेतेश्वर पुजारा 52 रन बनाकर क्रीज पर थे। यह दोनों दूसरे विकेट के लिए 123 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं।
गिल ने हनुमा विहारी (59) के साथ पहले विकेट के लिए 111 रन जोड़े। पिछले मैच में नाबाद दोहरा शतक जड़ने वाले गिल 153 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। पुजारा 99 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ चके हैं। न्यूजीलैंड ए ने नौ विकेट पर 390 रन बनाकर पारी घोषित की थी। बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल नहीं हो सका था।