लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs BAN Virat Kohli scored a hundred in ODIs after 39 months breaks Ricky Ponting international century

IND vs BAN: विराट ने 39 महीने बाद वनडे में लगाया सैकड़ा, 72वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाकर पोंटिंग को छोड़ा पीछे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चटगांव Published by: रोहित राज Updated Sat, 10 Dec 2022 04:45 PM IST
सार

विराट का बांग्लादेश के खिलाफ चौथा शतक है। उन्होंने 2010 में मीरपुर में नाबाद 102 और 2011 में मीरपुर में ही नाबाद 100 रन बनाए थे। उन्होंने 2014 में फातुल्ला में 144 रन की पारी खेली थी।

IND vs BAN Virat Kohli scored a hundred in ODIs after 39 months breaks Ricky Ponting international century
सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रिकी पोंटिंग - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में शानदार शतक लगाया। उन्होंने शनिवार (10 दिसंबर) को चटगांव में 113 रन की पारी खेली। विराट ने 91 गेंद की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए। कोहली के वनडे करियर का यह 44वां शतक हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 72 शतक पूरे हो गए।

विराट सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से आगे निकल गए हैं। विराट के 482 अंतरराष्ट्रीय मैच में 72 शतक लगाए हैं। पोंटिंग ने 560 मैचों में 71 शतक लगाए हैं। कोहली से आगे अब सिर्फ भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 664 मैच में 100 शतक लगाए थे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था पिछला शतक
विराट ने 39 महीने बाद वनडे में शतक लगाया है। उन्होंने पिछला वनडे शतक 14 अगस्त 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। तब कोहली ने नाबाद 114 रन बनाए थे। उसके बाद वह 25 पारियों में एक भी सैकड़ा नहीं लगा पाए।

बांग्लादेश के खिलाफ कोहली का चौथा शतक
विराट का बांग्लादेश के खिलाफ चौथा शतक है। उन्होंने 2010 में मीरपुर में नाबाद 102 और 2011 में मीरपुर में ही नाबाद 100 रन बनाए थे। उन्होंने 2014 में फातुल्ला में 144 रन की पारी खेली थी।

कोहली ने ईशान किशन के साथ की 290 रनों की साझेदारी
मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शिखर धवन पांचवें ओवर में तीन रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद विराट कोहली और ईशान किशन ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की साझेदारी की। किशन 131 गेंद पर 210 रन बनाकर आउट हुए। वह भारत के लिए वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बने।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed