लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Hardik Pandya responds to Michael Vaughan criticism after India T20 World Cup exit; India vs New Zealand T20

IND vs NZ: माइकल वॉन को हार्दिक पांड्या का करारा जवाब, बोले- हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वेलिंग्टन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 16 Nov 2022 06:38 PM IST
सार

भारतीय टीम को पिछले हफ्ते सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पूर्व क्रिकेटर्स और फैन्स ने टीम इंडिया की खूब आलोचना की थी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी उन आलोचकों में से एक थे।

माइकल वॉन और हार्दिक पांड्या
माइकल वॉन और हार्दिक पांड्या - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया तैयार है। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कप्तानी करते दिखेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया में टी20 फॉर्मेट में बदलाव का दौर शुरू हो गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि अब से युवा खिलाड़ियों को सबसे छोटे फॉर्मेट में तरजीह दी जाएगी। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की वजह से ऐसा फैसला लिया जा रहा है।

भारतीय टीम को पिछले हफ्ते सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पूर्व क्रिकेटर्स और फैन्स ने टीम इंडिया की खूब आलोचना की थी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी आलोचकों में से एक थे। इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद वॉन ने भारतीय टीम को क्रिकेट इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम बताया था।

हार्दिक पांड्या और केन विलियम्सन
हार्दिक पांड्या और केन विलियम्सन - फोटो : सोशल मीडिया
वॉन ने कहा था- भारत ने अपने घर में 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद से कुछ भी हासिल नहीं किया है। टीम इंडिया व्हाइट बॉल क्रिकेट के इतिहास में सबसे अंडरपरफॉर्मिंग टीम है। इस पर अब भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्रतिक्रिया दी है और वॉन को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हमें किसी को भी कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है।

हार्दिक ने कहा- जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो लोगों को अपने विचार देने की छूट है और हम उसका सम्मान करते हैं। मैं समझता हूं कि अलग-अलग लोगों के अलग-अलग विचार हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुझे नहीं लगता कि हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत है। यह खेल है और आप हमेशा इसमें और बेहतर करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, जब जो परिणाम आना होगा, वह आएगा ही। हमें कुछ चीजों पर काम करने की जरूरत है और हम उसके लिए तत्पर हैं।

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या - फोटो : सोशल मीडिया
हार्दिक ने यह भी कहा कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोडमैप अभी से तैयार हो चुका है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बहुत से खिलाड़ियों को पर्याप्त मौके दिए जाएंगे, ताकि वह टीम में खुद को बनाए रखने की वजह बता सकें। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 18 नवंबर से हो रही है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर प्लेयर्स इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। 

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें
  • न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लोकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और ब्लेयर टिकर।
  • भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;