लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Hardik Pandya achieves highest Career rating in ICC T20 Ranking Arshdeep and gill also big gain

ICC Ranking: हार्दिक ने हासिल की टी20 में करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग, अर्शदीप और शुभमन ने भी लगाई बड़ी छलांग

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Wed, 08 Feb 2023 04:13 PM IST
सार

हार्दिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है और ऑलराउंडर रैंकिंग में वह दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं, गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और बल्लेबाजों में शुभमन गिल को बड़ा फायदा हुआ है। 
 

Hardik Pandya achieves highest Career rating in ICC T20 Ranking Arshdeep and gill also big gain
भारतीय टीम - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बड़ा फायदा हुआ है। बतौर ऑलराउंडर उन्होंने अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है। हार्दिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है और टी20 में ऑलराउंडर की रैंकिंग में वह दूसरे स्थान पर आ गए हैं। हार्दिक के अलावा अर्शदीप सिंह और शुभमन गिल को भी बड़ा फायदा हुआ है। वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को फायदा हुआ है, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।


हार्दिक ने मोटेरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 रन देकर चार विकेट लिए थे और 17 गेंद पर 30 रन की पारी भी खेली थी। इसके बाद वह टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मोहम्मद नबी को पीछे छोड़ा है। हार्दिक 250 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं और शीर्ष पर मौजूद शाकिब अल हसन से दो प्वाइंट दूर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी शानदार गेंदबाजी की थी और मोटेरा में 16 रन देकर दो विकेट लिए थे। वह आठ स्थान के फायदे के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 


न्यूजीलैंड के खिलाफ 63 गेंदों में शानदार 126* रन की शानदार पारी खेलने वाले शुभमन गिल को भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। 23 वर्षीय गिल केवल छह टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में 168 स्थान की छलांग लगाकर 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं, जबकि अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान शीर्ष गेंदबाज बने हुए हैं।

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी आईसीसी वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। 131 रन की पारी खेलने वाले जोस बटलर छह पायदान के फायदे के साथ 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के डेविड मलान ने भी शानदार बल्लेबाजी की थी और बटलर के साथ 232 रन की साझेदारी की थी। उन्हें 31 स्थान का फायदा हुआ है और वह 58वें पायदान पर पहुंच गए हैं। 

चोट से वापसी करने वाले जोफ्रा आर्चर ने 40 रन देकर छह विकेट लिए थे। 2020 के बाद से पहला वनडे मैच खेल रहे आर्चर को बेहतरीन प्रदर्शन का फायदा मिला है। वह वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग में 13 स्थान की छलांग लगाकर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 62 गेंदों में 80 रन बनाए थे। वह 11 स्थान के फायदे के साथ 42वें स्थान पर आ गए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम अभी भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं। वहीं, गेंदबाजों में भारत के मोहम्मद सिराज शीर्ष पर बने हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed