विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   DC vs RCB Dream11 Prediction 2023: Delhi vs Bangalore Playing XI Captain Vice-Captain Players List News Hindi

DC vs RCB Playing-11: दिल्ली के सामने करो या मरो का मुकाबला, मिचेल मार्श का खेलना तय, इन-फॉर्म बैंगलोर से मैच

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 06 May 2023 02:49 PM IST
सार

DC vs RCB Playing 11 Prediction Today Match : अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले सात में से छह मैच बैंगलोर ने जीते हैं। दिल्ली ने एकमात्र मैच 2019 में जीता था।

DC vs RCB Dream11 Prediction 2023: Delhi vs Bangalore Playing XI Captain Vice-Captain Players List News Hindi
दिल्ली बनाम बैंगलोर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

दिल्ली कैपिटल्स शनिवार को जब अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम पर करो या मरो के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने होगी, तो उसके सामने दो बड़ी चुनौतियां होंगी। एक तो खुद की बल्लेबाजी से उबरने की और दूसरा विराट कोहली फैक्टर से निपटने की। दिल्ली होगी तो अपने मैदान में, लेकिन विराट कोहली के चलते उसका समर्थन बंटा हुआ होगा।


विराट खुद दिल्ली के हैं और बचपन से कोटला मैदान के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हैं। विराट के दम पर आरसीबी अंक तालिका में लंबी छलांग लगाने के लिए इस मुकाबले को अपने हक में करने का कोई मौका नहीं छोड़ेगी। वहीं, दिल्ली को प्ले ऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा।

दोनों टीमों के आंकड़े

DC vs RCB Dream11 Prediction 2023: Delhi vs Bangalore Playing XI Captain Vice-Captain Players List News Hindi
दिल्ली बनाम बैंगलोर - फोटो : अमर उजाला
दोनों टीमें इससे पहले 29 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से 18 मैच बैंगलोर और 10 मैच दिल्ली ने जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच नौ बार भिड़ंत हो चुकी है। इनमें से छह मुकाबले बैंगलोर ने और तीन मुकाबले दिल्ली ने जीते हैं।

अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले सात में से छह मैच बैंगलोर ने जीते हैं। दिल्ली ने एकमात्र मैच 2019 में जीता था। इस सीजन एक बार दोनों टीमें आमने-आमने आ चुकी हैं। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 174 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन बना सकी थी। बैंगलोर ने यह मैच 23 रन से अपने नाम किया था।

विवाद के बाद बल्ले से जवाब देने की कोशिश करेंगे कोहली
पिछले मैच में गौतम गंभीर सेे लखनऊ में हुए विवाद के कारण विराट कोहली भी जबरदस्त रूप से आलोचकों के निशाने पर रहे हैं। एक कारण यह भी है कि विराट इस विवाद के बाद अपने बल्ले से जवाब देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वह वैसे भी बल्ले को बोलने दो वाली कहावत के लिए मशहूर हैं।

गुरुवार को वैकल्पिक नेट होने के बावजूद विराट ने अरुण जेटली स्टेडियम के नेट्स पर जमकर अभ्यास किया। विराट को भी मालूम है कि यह मैदान और यहां का समर्थन उनके लिए खास है। कोहली के ही नाम पर यहां की पवेलियन भी है।

दिल्ली का ऊपरी क्रम बना है मुसीबत
दिल्ली ने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस पर रोमांचक जीत हासिल की, लेकिन यह ईशांत शर्मा और खलील अहमद की गेंदबाजी के चलते संभव हुआ। दिल्ली की बल्लेबाजी का ऊपरी क्रम उसकी समस्या का सबसे बड़ा कारण है। पहले छह मैचों में सिर्फ कप्तान डेविड वॉर्नर का बल्ला चला, लेकिन पिछले तीन मैचों से वह भी शांत हैं।

पृथ्वी शॉ की विफलता के बाद विकेट कीपर फिल सॉल्ट को ओपनिंग पर भेजने का दांव अब तक सफल नहीं हुआ है। यहां तक बोली में लिए नहीं गए प्रियम गर्ग भी नहीं चल पाए हैं। गुजरात के खिलाफ 23 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद दिल्ली को अमन हाकिम खान और रिपल पटेल ने 130 के स्कोर तक पहुंचाया।

रन बना रहे अक्षर भेजे जा रहे निचले क्रम पर
बल्लेबाजी की बात करें तो दिल्ली के लिए एकमात्र सकारात्मक पक्ष ऑलराउंडर अक्षर पटेल हैं। अक्षर ने दिल्ली के लिए बल्ले से लगातार रन बनाए हैं। बावजूद इसके उन्हें निचले क्रम पर ही बल्लेबाजी का मौका दिया गया है। उन्हें लगातार ऊपरी क्रम में भेजने की वकालत की जा रही है, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने अब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया।

अनुभवी मनीष पांडेय का भी बल्ला अब तक खामोश रहा है। मिचेल मार्श ने सिर्फ एक मैच में 63 रन की पारी खेली है। दिल्ली को अगर आरसीबी के खिलाफ कुछ खास करना है तो वॉर्नर और मार्श की अगुआई में टीम के भारतीय बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी उठानी होगी।

ओपनिंग के बाद आरसीबी की बल्लेबाजी भी है समस्या
बल्लेबाजी सिर्फ दिल्ली की ही नहीं बल्कि आरसीबी की भी समस्या है। कप्तान फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहा है। यही कारण है कि कोच संजय बांगड़ ने कमेंट्री कर रहे केदार जाधव को अपने खेले में शामिल होने के लिए बुलाया है। गेंदबाजी में भी मोहम्मद सिराज को अन्य किसी गेंदबाज से सहायता नहीं मिल रही है। आरसीबी के पास कर्ण शर्मा और वानिंदु हसरंगा के रूप में दो स्पिनर हैं, लेकिन उनका अब तक सर्वश्रेष्ठ देखने को नहीं मिला है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, ईशांत शर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर/सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें