भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में शुरू हो चुका है। सीरीज के इस निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम कई बड़े बदलाव के साथ और अपने स्टार खिलाड़ियों के बगैर उतरी। चोट से जूझ रही टीम इंडिया की गेंदबाजी का भार पूरी तरह से युवा गेंदबाजों के हाथ में है, लेकिन टीम इंडिया की मुश्किलें तब और बढ़ गई जब तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ग्रोइन की चोट के बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा।
दर्द से परेशान सैनी अपने आठवें ओवर की आखिरी गेंद भी नहीं फेंक पाए और मैच के 36वें ओवर में बाहर चले गए, उनकी जगह पर रोहित शर्मा को एक गेंद फेंककर ओवर पूरा करना पड़ा। कुछ समय बाद सैनी फिर से थोड़ी देर के लिए मैदान पर वापस लौटे, लेकिन बिना गेंदबाजी किए दर्द से कराहते हुए मैदान छोड़कर चले गए, उनकी जगह पृथ्वी शॉ को सब्स्टीट्यूट फिल्डर के तौर पर लगाया गया।
बाद में बीसीसीआई की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया कि ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे इस पेसर को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। पहले टीम की ही मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही थी।
भारतीय टीम चोट से बुरी तरह जूझ रही है, बीचे चार माह में उसके कम से कम 15 खिलाड़ी चोटिल हुए हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया अबतक रिकॉर्ड 20 खिलाड़ियों को आजमा चुकी है।
बता दें कि ब्रिस्बेन के गाबा में शुरू हुए टेस्ट मैच में भारतीय टीम में चार बदलाव हुए हैं। चोटिल हनुमा की जगह मयंक अग्रवाल, अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर, जडेजा के स्थान पर शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टी नटराजन को मौका मिला है।