लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Friends thrashed friend to death conspired to hide the incident in Korba

Korba: दोस्तों ने की दोस्त की पीट- पीट कर हत्या, घटना छिपाने के लिए रची साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: Digvijay Singh Updated Mon, 05 Dec 2022 11:56 AM IST
सार

चारों ने पुजा पाठ के बाद गांव के पास शराब पिया। शराब पीने के कुछ घण्टे बाद सभी एक ही बाइक में दुकान चाय पीने जा रहे थे इस दौरान गांव के पास सुनसान इलाके के पास मृतक गोविंद का नाबालिग के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बात को लेकर नाबालिग के साथ हाथपाई हो गई 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कोरबा में दोस्तों ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं मारपीट के दौरान उसके गुप्तांग पर पर भी गहरी चोट के निशान पहुंचाये। मामले को दबाने के लिए सभी दोस्तों ने साजिश रची और घटना के बाद शराब पी कर एक्सीडेंट होना बताया। मामले में पुलिस ने दो बालिग समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।



ये मामला पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चैतमा चौकी के ग्राम चटवाभावना की है जहाँ गांव में बीदर का पर्व था पूरा गांव पारंपरिक रीतिरिवाज के साथ गांव के देव स्थल पर पूजा पाठ कर रहे थे। गांव में ही रहने वाला 27 वर्षीय गोविंद राम यादव भी अपने तीन दोस्त 25 वर्षीय निल कुमार 22 वर्षीय राजेन्द्र मरावी और एक नाबालिग के साथ देव स्थल गया हुआ था।


चारों ने पुजा पाठ के बाद गांव के पास शराब पिया। शराब पीने के कुछ घण्टे बाद सभी एक ही बाइक में दुकान चाय पीने जा रहे थे इस दौरान गांव के पास सुनसान इलाके के पास मृतक गोविंद का नाबालिग के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बात को लेकर नाबालिग के साथ हाथपाई हो गई फिर तीनों ने मृतक गोविंद की लात घुसे और डंडे से पिटाई कर दी। घर छोड़ने गए आरोपियों ने मामले को छुपाने के लिए झूठी कहानी रची। मृतक की पत्नी से पूछे जाने पर कहा कि शराब ज्यादा पी लिया था और उसे किसी वाहन ने ठोकर मार कर घायल कर दिया। मृतक की पत्नी ने पाली उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;