विज्ञापन

छत्तीसगढ़

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

'निठारी कांड से प्रभावित' सीरियल किलर कोर्ट से हथकड़ी समेत फरार

रायपुर सेंट्रल जेल से दुर्ग कोर्ट लाया गया एक सीरियल किलर हथकड़ी सहित फरार हो गया है। मंगलवार को सात लोगों की हत्या के आरोपी अरुण चंद्राकर को पेशी के लिए दुर्ग कोर्ट लाया गया था। जहां वह सुरक्षा जवानों को चकमा देकर भाग गया। यह हत्याकांड निठारी हत्याकांड जैसा ही था। इस आरोपी को जिस पर भी शक होता था, यह उसी को मौत के घाट उतार देता था। मौके पर पहुंची दुर्ग पुलिस और रायपुर सीबीआई टीम फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। 

निठारी हत्याकांड से था प्रभावित

यह 
सीरियल किलर नोएडा के निठारी हत्याकांड से प्रभावित था और अकसर उसी से संबंधित न्यूज टीवी पर देखता रहता था। उसे जिस पर भी शक होता था यह उसे ही मौत के घाट उतार देता था। उसे लगता था कि जब किसी को शव ही नहीं मिलेगा तो उसे कोई पकड़ेगा भी नहीं। यह बात उसने पुलिस को दिए बयान में कही थी। आरोपी ने कई लोगों को बेहोशी की हालत में जिंदा ही दफना दिया था। उसने अपने पिता को ट्रेन से धक्का दे दिया था। आरोपी ने अपने पिता, पत्नी, साली सहित कुल 7 लोगों की हत्या कर दी थी। 

ऐसे हुआ था खुलासा

जनवरी 2012 में कुकुरबेड़ा से एक बच्ची गायब हो गई थी। उसी केस की जांच के दौरान पुलिस चंद्राकर तक पहुंची। जैसे-जैसे इस मामले की जांच आगे बढ़ी वैसे-वैसे कई परतें खुलती गईं। जांच के दौरान उसकी पत्नी, साली और पिता के कंकाल मिले। इन तीन हत्याओं का आरोप साबित होने के बाद उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। इसके अलावा उस पर हत्या के कई और मामले चल रहे हैं। 

हालांकि फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस चारों तरफ फैल गई है। रायपुर क्राइम ब्रांच भी सूचना मिलते ही दुर्ग पहुंच गई। सूत्रों का कहना है कि आरोपी की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं था जिस कारण वह जंजीर और हथकड़ी सहित भागने में कामयाब हुआ।   
... और पढ़ें

हेड कांस्टेबल को सब इंस्पेक्टर ने पीट पीटकर किया गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ में एक हेड कांस्टेबल को सब इंस्पेक्टर ने पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित हेड कांस्टेबल रामा शंकर सिंह ने कहा कि घटना राजनंदगांव की है। जहां उसे हथियार के मुद्दे पर पीट दिया गया। पीड़ित कांस्टेबल का कहना है कि वह सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।  

रामा शंकर ने कहा कि वह 15 तारीख को दफ्तर में काम कर रहे थे। इस दौरान सब इंस्पेक्टर ने हथियारों के बारे में पूछा। हेड कांस्टेबल ने उन्हें उनके विभाग में जाने को कहा। इस पर सब इंस्पेक्टर भड़क गया और उन्हें गालियां देनी शुरू कर दीं। इसके बाद उन्हें मरा गया जिसके कारण उनको गंभीर चोट भी आई। उनके सिर में 6 टांके आए हैं। 

पीड़ित रामा शंकर का कहना है कि वह सब इंस्पेक्टर को निलंबित कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।  




 
... और पढ़ें

छत्तीसगढ़ में दो नाबालिगों के साथ नौ लोगों ने 15 दिन तक किया गैंगरेप

राज्य के कोरिया जिले में नौ लोगों ने दो नाबालिगों को बंधक बना कर 15 से अधिक दिन तक उनके साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने बताया कि 17 और 15 साल की इन दोनों लड़कियों को पुलिस ने पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के बिजुरी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को खोज निकाला।

पीड़ित लड़कियां छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित कोरिया के झगराखंड की रहने वाली हैं। कोरिया के एएसपी निवेदिता शर्मा ने बताया कि 4 मार्च को मुख्य अभियुक्त 20 वर्षीय अभिजीत पाल उर्फ पिंकू एक लड़की को शादी के नाम पर बहला कर ले गया था। 

लड़की के साथ उसकी एक सहेली भी थी। पिंकू दोनों लड़कियों को खोंगापानी गांव ले जाकर दोनों के साथ रेप किया। इसके बाद उसके बाकी दोस्तों ने दोनों लड़कियों के साथ 15 दिन से अधिक समय तक लेदुरी और बिजुरी गांव में रख कर गैंगरेप किया। 

शर्मा ने कहा कि नौ में से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दो की तलाश की जा रही है।
... और पढ़ें

Crime News: अश्लील तस्वीरों से सरकारी अधिकारी को जाल में फंसाया, फिर मांगे एक करोड़ रुपये, ऐसे धरा गया आरोपी

नागपुर पुलिस की एंटी एक्टॉर्शन सेल ने नागपुर नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर (सीएफओ) को ब्लैकमेल करने के आरोप में 27 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने सीएफओ के निजी फोटोग्राफ और वीडियो ले लिए थे, जिसके एवज में वह एक करोड़ रुपये की मांग कर रहा था। 

छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखता है आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अमित सोनी के रूप में हुई। वह छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव का रहने वाला है। इस वारदात को अंजाम देने में उसकी पत्नी भी मदद कर रही थी, जिसके चलते उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी जिस अधिकारी को ब्लैकमेल कर रहा था, वह उसका ही रिश्तेदार है। 

आरोपी ने ऐसे बिछाया था जाल

पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित ने सीएफओ से संपर्क किया था। अमित ने सीएफओ से कहा था कि उसके पास वे फोटोग्राफ और वीडियो हैं, जो सीएफओ ने उसकी पत्नी को भेजे थे। अमित ने कहा कि अगर वह चाहता है कि इन फोटो व वीडियो को सीएफओ के परिजनों और दोस्तों को न भेजा जाए तो वह एक करोड़ रुपये दे दे। 

70 लाख में हुआ था समझौता

बताया जा रहा है कि अमित और सीएफओ के बीच इस मामले को लेकर समझौता भी हो गया था। सीएफओ उसे 70 लाख रुपये देने के लिए तैयार था और उसने पहली किस्त के रूप में 28 लाख रुपये देने की हामी भी भर ली थी। हालांकि, वह अमित के बार-बार ब्लैकमेल करने से परेशान हो गया और क्राइम ब्रांच को मामले की जानकारी दे दी। पुलिस ने अमित को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह सीएफओ से पैसे ले रहा था। पुलिस ने अमित और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
... और पढ़ें
महाराष्ट्र पुलिस महाराष्ट्र पुलिस

बच्चों के गैंग ने तिजोरी से छह लाख रुपये चुराए, पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी

छत्तीसगढ़ के रायपुर में आजाद चौक इलाके में छह लाख रुपये की चोरी हुई है। पान एवं जनरल दुकान से हुई इस चोरी को बच्चों के एक गैंग ने अंजाम दिया है। पुलिस ने बच्चों का वारदात में साथ देने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। जहां से युवक को गिरफ्तार किया गया है, वहां से पुलिस ने साढ़े चार लाख रुपये बरामद किए हैं। 

सीएसपी नसर सिद्दीकी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मनीष अग्रवाल नामक व्यक्ति की पान मसाला और जनरल स्टोर की दुकान से 13 मई की रात चोरी हुई थी। जब नौकर अगले दिन काम पर पहुंचा तो उसने शटर टूटा हुआ पाया। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मामले की जांच की और संदिग्ध युवक झम्मन साहू उर्फ विशाल के अलावा चार बच्चों को भी पकड़ लिया।

सीएसपी ने बताया कि आरोपी बच्चों में से एक दुकान में कुछ सामान लेने गया था। उसी दौरान उसने वहां रखे गल्ले को देख लिया। जिसमें काफी पैसे थे। बच्चे ने इस बात की जानकारी झम्मन को दे दी। जिसके बाद वो चोरी करने के लिए मान गया। इन लोगों ने अन्य साथियों को भी जोड़ लिया और रात के वक्त चोरी की।

दो दिन पहले जेल से छूटा था

आरोपी झम्मन चोरी की घटना को अंजाम देने से दो दिन पहले ही जेल से छूटा था। वह चोरी के आरोप में ही जेल में था। जब पुलिस उसकी तलाश करते हुए उसके घर पहुंची को पता चला कि जेल से छूटने के बाद वह महज एक घंटे ही अपने घर में रुका था। 

यहां एसएसपी आरिफ एच शेख ने सभी थानों में इंटेलिजेंस सिस्टम बेहतर करने के लिए सिपाही से लेकर हवलदारों के लिए रूट चार्ट तय किया है। स्थानीय स्टाफ क्षेत्र में सक्रिय था, जिसके चलते बच्चों को भी पकड़ा जा सके। 



... और पढ़ें

छत्तीसगढ़ का कुख्यात बदमाश वसूली देहरादून में गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में वसूली के नाम से कुख्यात बदमाश को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश दो दिन पहले ही यहां दून में छुपने आया था। आरोप है कि वह लोगों को पहले मोटे ब्याज पर कर्जा देता था और फिर डरा धमकाकर वसूली करता था। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ ले गई है। 

दून पुलिस के मुताबिक सोमवार को छत्तीसगढ़ की विलासपुर पुलिस ने वसूली के दून में मौजूद होने की सूचना दी थी। इस पर छत्तीसगढ़ के कुछ पुलिसकर्मी भी देहरादून पहुंचे, जिन्होंने दून पुलिस के साथ उसकी तलाश की। पता चला कि बदमाश कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में ठहरा हुआ है। पुलिस ने होटल से वसूली को गिरफ्तार कर लिया।

वसूली का पूरा नाम बबला उर्फ अमित सिंह ठाकुर निवासी पारिजात एक्सटेंशन नेहरू नगर बिलासपुर है। पूछताछ में उसने बताया कि वह लोगों को मोटे ब्याज पर कर्ज देता है और बाद में डरा धमकाकर कर्ज वसूलता है। कर्ज वसूलने के लिए वह कई लोगों से मारपीट और जानलेवा हमले भी करा चुका है। उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ कर्जा अधिनियम, जमीन की धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में करीब सात मुकदमे दर्ज हैं।
... और पढ़ें

जबरन दिखाया दोस्त का गैंगरेप, 19 साल के लड़के ने की आत्महत्या

पुलिस
पिछले 12 दिनों से 19 साल के लड़के का परिवार और पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारण को जानने की कोशिश कर रही थी। आखिरकार उसकी आत्महत्या के राज से पर्दा हट गया है। इसका खुलासा तब हुआ जब एक नाबालिग लड़की छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित पुलिस स्टेशन पहुंची और बताया कि लड़के ने आत्महत्या इसलिए की क्योंकि उसका सामूहिक दुष्कर्म हुआ था और उसे यह देखने पर मजबूर किया गया।

लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध इश्वर दास और खेम कंवर को गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया गया। कोटघोरा के एसडीओपी संदीप मित्तल को लड़की ने बताया, '1 सितंबर की शाम को लड़की बाजार से घर लौट रही थी और तभी उसे 19 साल का लड़का दिखा जो अलग दिशा में चल रहा था। चूंकि सड़क वीरान थी उसने लड़की को घर छोड़ने की पेशकश की। दास और कंवर बाइक से गुजर रहे थे। जब उन्होंने टीनेजर्स को देखा तो उन्हें बहुत बुरी तरह
टोका। फिर कपल को गाली और इसके बाद उनके मोबाइल छीनकर लड़के की पिटाई करनी शुरू कर दी।'

अधिकारी ने बताया, 'डरी हुई लड़की गांव की तरफ मदद के लिए भागी। दोनों ने उसका पीछा किया और उसे घसीटकर वहां लाए जहां लड़के के शरीर से खून निकल रहा था और वह बमुश्किल होश में था। इसके बाद दास और कंवर ने बारी-बारी से लड़की का बलात्कार किया। इस बीच वह लड़के को मारते रहे और उसे जबरन बलात्कार दिखाया गया। इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली।'


 
... और पढ़ें

बेटे को गिरफ्तार करवाने के लिए महीनों थाने के चक्कर लगाती रही मां

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक महिला अपने बेटे द्वारा किए जा रहे अपराधों से इतनी परेशान हो गई कि उसने खुद पुलिस से गुहार लगाई कि उसके बेटे को गिरफ्तार किया जाए। वह महीनों थाने के चक्कर लगाती रही लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिर में मजबूर होकर उसने एसएसपी के दफ्तर में मदद मांगी।

जब मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तब पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके (बेटे) के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली गीता दुबे का कहना है कि उनका बेटा सूरज कुमार गलत संगत में पड़ चुका है। वह चोरी जैसी वारदातों को भी अंजाम देता है। गीता ने आगे बताया कि जब वह इस बात कि शिकायत जामुल थाने के पुलिस अधिकारियों से करती है तो वह बेटे को नाबालिग बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं। ऐसे में जब गीता की बात थाना पुलिस ने नहीं सुनी तो उसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर जाना पड़ा।
... और पढ़ें

किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में भाजपा नेता पर मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ में भाजपा के एक स्थानीय नेता पर आदिवासी बहुल जशपुर जिले की एक किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय लड़की के माता-पिता ने सात अगस्त को कंसाबेल पुलिस स्टेशन में कंसाबेल जनपद पंचायत के 45 वर्षीय अध्यक्ष मोतीलाल भगत के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने लड़की से 2016 में दुष्कर्म किया था, जब वह 12वीं कक्षा की छात्रा थी और कंसाबेल में एक किराए के घर में रह रही थी। 

यह भी शिकायत की गई है कि पहले से शादी शुदा होने के बाद भी भगत ने इस साल जनवरी में पीड़िता से शादी की लेकिन इस साल जून में उसे छोड़ दिया। इसके बाद लड़की के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 
... और पढ़ें

सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत, पुलिस ने लात मार-मारकर शव को गाड़ी में डाला

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक पुलिस वाले ने बेहद अमानवीय हरकत की है। यहां एक शख्य की सड़क हादसे में मौत हो गई थी जिसके बाद पुलिस के सिपाही ने उसके शव को लात से मार-मारकर गाड़ी में डाला। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद से ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई।

पुलिस के मुताबिक नवागढ़ के नगधा गांव के रहने वाला सुनील कुर्रे (18) अपनी बहन के साथ मोटकसाइकिल से जिले के कन्या महाविद्यालय आया हुआ था। यहां से लौटते वक्त करीब दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर कवर्धा मार्ग पर पिकरी तालाब के पास एक ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

जिसके बाद सुनील की बहन दूर जाकर गिर गई और वह ट्रक की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल शव को पैर से लात मारने वाले सिपाही नीरज साहू को एसपी द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है।
... और पढ़ें

ससुर के साथ झगड़ा करने पर युवक को पत्नी ने दी बड़ी सजा, अब गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

छत्तीसगढ़ के बिलापुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक का अपने ससुर से झगड़ा हो गया जिसके बाद उसकी पत्नी ने उसे बहुत बड़ी सजा दी। जब वह सो रहा था तभी उसकी पत्नी ने उसके ऊपर उबलता हुआ पानी डाल दिया। इसके बाद वह बुरी तरह जल गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीड़ित और उसके परिवार के बयानों के अधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक मनोज सूर्यवंशी शहर के शिवघाट का रहने वाला है। सोमवार को उसका अपने ससुर के साथ किसी घरेलू बात पर झगड़ा हो गया था। उसका ससुर अपनी बेटी से मिलने के लिए वहां आया था। जब ससुर वहां से चला गया तो उसकी पत्नी ने कहा कि उसे उसके पिता से ऐसे बात नहीं करनी चाहिए थी।

इसके बाद दोनों पति पत्नी के बीच काफी झगड़ा हो गया। पत्नी बहुत गुस्से में थी। जब रात को मनोज सोने के लिए कमरे में गया तो वो रसोई की ओर चले गई। वह अपने साथ उबलता हुआ पानी लेकर कमरे में पहुंची। मनोज को इस बात की जरा भी भनक नहीं थी कि वो कुछ ऐसा करने वाली है।

उसकी पत्नी ने गुस्से में उसके ऊपर उबलता हुआ पानी डाल दिया। जिसके बाद वह काफी जल गया और चिल्लाने लगा। उसके चिल्लीने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी वहां आ गए और उसे नजदीकी अस्पताल लेकर गए। अभी पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है। परिवार ने उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बाद सरकंडा थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज करवाई।
... और पढ़ें

संदिग्ध परिस्थितियों में 11वीं मंजिल से गिरी महिला की मौत, आरोपी इंजीनियर पति गिरफ्तार

पुणे में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पत्नी के संदिग्ध परिस्थितियों में अपने अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल से गिरने से मौत के बाद गिरफ्तार किया गया है। घटना शनिवार की है। मृत महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इंजीनियर पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला की शादी 17 साल पहले रायपुर के तारबाहर क्षेत्र के निरालानगर निवासी गिरीश पांडेय से हुई थी। मृत महिला का नाम मीनाक्षी पांडेय है जो 46 की थी। वह शादी से पहले मंडला निवासी थी। शादी के बाद 2011 के पहले तक पति-पत्नी बिलासपुर में ही रहते थे।  

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र से अश्लील वीडियो कॉलिंग कर मूक-बधिर युवतियों को कर रहा था परेशान, ऐसे आया गिरफ्त में 

वह वर्तमान समय में पुणे के मगरपट्टा इलाके में रह रहे थे। शनिवार को पत्नी मीनाक्षी की अपने फ्लैट की 11 वीं मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई। इस घटना के बाद मीनाक्षी के घरवालों ने मौत की संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए पति गिरीश के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया। 

पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर गिरीश के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिये उकसाने), 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर किसी का अपमान करना) के तहत अपराध दर्ज किया है। इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी इंजीनियर अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता था।
... और पढ़ें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें