लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   CG congress march to raj bhavan raipur regarding Adani

Raipur: अडानी को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस; सीएम भूपेश समेत दिग्गज कांग्रेस नेताओं का राजभवन में 'हल्लाबोल'

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Mon, 13 Mar 2023 05:27 PM IST
सार

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आज सोमवार को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ राजभवन का घेराव किया। इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता राजधानी के अंबेडकर चौक पर सभा कर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। इसके बाद यहां से राजभवन का घेराव करने निकले।

CG congress march to raj bhavan raipur regarding Adani
कांग्रेस का राजभवन मार्च - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आज सोमवार को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ राजभवन का घेराव किया। इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता राजधानी के अंबेडकर चौक पर सभा कर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। इसके बाद यहां से राजभवन का घेराव करने निकले। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत 11 कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन से मिलकर ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में अडानी समूह की जांच करवाने की मांग की गई। इस दौरान अडानी और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। अडानी ग्रुप और केंद्र सरकार पर सांठगांठ का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। 








छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी देशभर में केवल दिखावा कर रही है। संसद में पूछे गए सवाल का अब तक जवाब नहीं मिला है।  यह मुद्दा अंतरराष्ट्रीय लेवल का है, जिसे लोकसभा और राज्यसभा में भी उठाया गया है। संसद में पूछे गए सवाल का जवाब आज तक नहीं मिला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने जो सवाल उठाया, उसे रिकॉर्ड से ही हटा दिया गया है। इसके बाद भी कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार से जवाब मांग रही है। देशभर में इस मुद्दे को उठाया गया है। इसी के तहत आज राजभवन का घेराव किया जा रहा है।

बीजेपी पर साधा निशाना
पीएम आवास मुद्दा को लेकर बीजेपी के विधानसभा घेराव पर उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरे देश में दिखावा करती रहती है। जहां पर इन्हें अच्छा लगता है, वहां पर योजना लागू करते हैं, जहां ठीक नहीं लगता वहां पर भेदभाव करते हैं। आप चाहे तो किसी भी स्कीम को उठाकर देख लीजिए। चाहे मनरेगा की बात हो या दूसरे स्कीम की। संगठन में बदलाव को लेकर कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस का महाधिवेशन हुआ था। उस समय राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को अधिकृत किया कि जो भी फेरबदल होगा वहीं करेंगे। हमने अपने संविधान में संशोधन किया है। खड़गे चाहे कांग्रेस वर्किग कमेटी हो या जो भी बदलाव करना है वह करेंगे।


भूपेश बघेल बोले- जांच क्यों नहीं कराई जाती 
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अडानी 609 नंबर पर थे। कुछ ही महीने बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े पैसे वाले व्यक्ति बन गए, लेकिन हिंडनबर्ग में कुछ ऐसा प्रकाशित हुआ है, जिसके बाद उनके शेयर धड़ाम से गिर गए। संसद के दोनों सदनों लोकसभा, राज्यसभा में अडानी मसले पर सवाल के दौरान राहुल गांधी और खड़गे के भाषण को रिकॉर्ड से हटा दिया जाता है। आखिर इसकी जांच क्यों नहीं कराई जाती है।
विज्ञापन



उन्होंने कहा कि विनोद तिवारी किराए के मकान में रहते हैं, उनके यहां ईडी छापा मारती है, लेकिन जहां हजारों लाखों करोड़ों रुपए डूबा हुआ हैय, वहां सरकारी एजेंसी नहीं जाएगी। देश का पैसा डूब रहा है। बैंकों का पैसा डूबा है। एलआईसी का पैसा फंसा हुआ है। इसकी जांच कराई जानी चाहिए।




मरकाम बोले-'मोदी खुद भी खा रहे और मित्रों को भी खिला रहे'
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अडानी ग्रुप को बचाने का काम कर रही है। हमारी मांग है ग्रुप की जांच हो। उन्होंने कहा कि केंद्र में हम दो हमारे दो कि सरकार है। मोदी कहते थे ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, लेकिन मोदी खुद भी खा रहे हैं और मित्रों को भी खिला रहे हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच रही है। एसबीआई और एलआईसी जैसी सरकारी संस्थाओं को अडानी समूह में निवेश करने के लिए मजबूर कर रही है। इससे गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की करोड़ों की बचत जोखिम में है, जिसके खिलाफ कांग्रेस देशभर में चरणबद्ध आंदोलन कर रही है। राजधानी रायपुर में आज के प्रदर्शन में  एआईससी के प्रदेश प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।



हम सब की देश को बचाने की जवाबदारी :  टीएस सिंहदेव 
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ने कहा कि हम सब की देश को बचाने की जवाबदारी है। देश में प्रजातंत्र को सही राह में रखने की जवाबदारी हमारी तरफ है और इसके लिए कांग्रेस आगे बढ़ रही है।



15 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी बीजेपी
दूसरी ओर बीजेपी के सह संगठन प्रभारी नितिन नबीन ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा कि वह अपने भ्रष्टाचार को दबाने और आत्मरक्षा में ये सब कर रही है। उनके राष्ट्रीय नेता बेल पर हैं और छत्तीसगढ़ में सरकार के अधिकारी जेल में हैं। प्रधानमंत्री आवास इस भ्रष्ट सरकार के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी। जनता सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचकर भूपेश सरकार से अपने आवास का हिसाब मांगेगी।  15 मार्च को बीजेपी विधानसभा का घेराव करेगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed